मोकामा के दर्शक पहुचे ‘होगी प्यार की जीत’ देखने
इस सप्ताह पुरे यूपी और बिहार में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ को काफी अच्छा रेस्पांस दर्शको द्वारा मिल रहा है ,दर्शक अपने चहिते अभिनेता खेसारी लाल और अभिनेत्री स्वीटी छाबरा की इस फिल्म को देखने के लिए भारी मात्रा में सिनेमाघरो तक पहुच रहे है .पटना के शहर मोकामा में यह फिल्म किसी थिएटर में न लगने के कारण मोकामा में रहनेवाले दर्शक अपने चहिते कलाकार की फिल्म देखने बाढ़ के सिनेमाघरो में भारी मात्रा में जा रहे है और बाढ़ के सिनेमाघरो में सभी शो हॉउसफुल होने के कारण दर्शको को टिकट बड़ी मुश्किल से मिल रहा है .
मोकामा में रह रहे दर्शक अपने चहिते अभिनेता खेसारी लाल की फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ को देखने के लिए काफी उत्शुक है .दुर्गा पूजा और दहशरा के शुभ अवसर पर प्रदर्शित हुई इस फिल्म के माध्यम से दर्शक एक अच्छी और मनोरंजक फिल्म देख रहे है और काफी प्रशंशा कर रहे है .
… [Trackback]
[…] There you can find 53446 more Information on that Topic: bhojpurimedia.net/hogi-pyar-ke-jeet-5/ […]