आईएनआईएफडी पटना में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न.
पटना 03दिसंबर आईएनआईएफडी एकेडमी ऑफ फैशन डिजाइनिंग पटना के तत्वाधान में आगामी दिसंबर 2 एवं 3 दिसंबर 2019 को पटना के आईएनआईएफडी पटना सेंटर में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया| जिसमें मुंबई के नामी फैशन डिजाइनर श्री कावलजीत सिंह ने शिरक़त किया|
इस कार्यशाला के द्वारा आईएनआईएफडी पटना के छात्रों को फैशन डिजाइन के बारे में अच्छा मार्गदर्शन दिया और यह वर्कशॉप सेशन आईएनआईएफडी पटना की डायरेक्टर श्रीमती प्रेरणा मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रदान किया गया और इस कार्यशाला को सफलतापूर्वक निर्देशित किया गया| हमारे मुख्य अतिथि और सबसे प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर में से एक कावालजीत सिंह जी है| और हमें उम्मीद है कि यह छोटा सा कार्यशाला आईएनआईएफडी छात्रों को फैशन डिजाइनिंग के बारे में अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाने में मदद करेगा।
इस दो दिवसीय कार्यशाला में ये भी बताया गया कि कपड़ों को बिना सिले भी हम पहन सकते हैं और ये स्टाइल फैशन इंडस्ट्री में काफी चलन में हैं और इस डिजाइन को आसानी से रॉ सिल्क, सिल्क फैब्रिक, कैं – कैं फैब्रिक के द्वारा भी डिजाइन कर सकते हैं| कवालजीत जी के द्वारा आईएनआईएफडी पटना में इस डिजाइन को काफी अच्छे तरीके से आईएनआईएफडी पटना के बच्चो को बताया गया और समझाया भी गया| बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस तरीके का वस्त्र पहन ने वाली दो हस्तियां है जिन्होंने बिना सिले इस वस्त्र को पहना है| दीपिका पादकोण और अर्चना पूरन सिंह ने इस वस्त्र को पहना है| यह वस्त्र बॉलीवुड इंडस्ट्री में रेड कार्पेट में कई बड़ी नामचीन हस्तियां पहनती है|
Add Comment