इनर व्हील क्लब वनश्री की सदस्याओं ने फौजी भाईयों के लिये भेजी राखी
पटना इनर व्हील क्लब पटना वनश्री की सदस्याओं ने बार्डर पर तैनात फौजी भाईयों के लिये राखी भेजी है। इनर व्हील क्लब पटना वनश्री की सदस्याओं ने अपने हाथ से राखी बनाकर फ़ौजी भाइयों के लिए भेजी है। क्लब की सदस्याओं ने उरी (जम्मू कश्मीर ), कारगिल और गलवान घाटी (लह लद्दाख) में फौजी भाई के लिये 155 राखी भेजी है। क्लब की अध्यक्षा महिमा शर्मा का कहना है की हमारे उन फ़ौजी भाइयों को हम सभी इनर व्हील बहनों की तरफ़ से उनकी लम्बी उम्र की कामना करते हुए ये एक प्यार भरा उपहार है।
क्लब की सचिव जयंती झा ने कहा की दिन रात हमारी सुरक्षा के लिए सभी फ़ौजी भाइयों को ये राखी हम बहनो की ओर से सप्रेम भेंट हैं जिनके कारण हमारा पूरा देश चैन की नींद सोता है। राखी भेज सभी क्लब सदस्याओं को एक आंतरिक ख़ुशी हुईं है।
Add Comment