News

Inner Wheel Club of Patna Vanshree की सदस्याओं ने फौजी भाईयों के लिये भेजी राखी

इनर व्हील क्लब वनश्री की सदस्याओं ने फौजी भाईयों के लिये भेजी राखी
इनर व्हील क्लब वनश्री की सदस्याओं ने फौजी भाईयों के लिये भेजी राखी

इनर व्हील क्लब वनश्री की सदस्याओं ने फौजी भाईयों के लिये भेजी राखी


पटना इनर व्हील क्लब पटना वनश्री की सदस्याओं ने बार्डर पर तैनात फौजी भाईयों के लिये राखी भेजी है। इनर व्हील क्लब पटना वनश्री की सदस्याओं ने अपने हाथ से राखी बनाकर फ़ौजी भाइयों के लिए भेजी है। क्लब की सदस्याओं ने उरी (जम्मू कश्मीर ), कारगिल और गलवान घाटी (लह लद्दाख) में फौजी भाई के लिये 155 राखी भेजी है। क्लब की अध्यक्षा महिमा शर्मा का कहना है की हमारे उन फ़ौजी भाइयों को हम सभी इनर व्हील बहनों की तरफ़ से उनकी लम्बी उम्र की कामना करते हुए ये एक प्यार भरा उपहार है।


क्लब की सचिव जयंती झा ने कहा की दिन रात हमारी सुरक्षा के लिए सभी फ़ौजी भाइयों को ये राखी हम बहनो की ओर से सप्रेम भेंट हैं जिनके कारण हमारा पूरा देश चैन की नींद सोता है। राखी भेज सभी क्लब सदस्याओं को एक आंतरिक ख़ुशी हुईं है।