तीसरी सोमवारी पर हुआ बाबा का भव्य महाश्रृंगार
मुजफ्फरपुर/बंदरा : प्रखंड के मतलुपुर स्तिथ अति प्राचीन बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सावन के तीसरी सोमवारी के अवसर पर बाबा का नाना प्रकार के पुष्पों से भव्य महाश्रृंगार किया गया। महाश्रृंगार के बाद मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य राजन झा के द्वारा बाबा की महा आरती की गई। वहीं पंडा समाज द्वारा वैश्विक कोरोना महामारी से बचाव के लिए बाबा से कामना की गयी। इस मौके पर देवदत्त सिंह (डुमरी), गणेश झा, परशुराम झा, रामपाल, आनंद कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
Add Comment