इनरव्हील क्लब ऑफ पटना ने बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया
पटना 19 अक्टूबर इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना के साथ इनर व्हील क्लब ऑफ़ सोम्या , दिव्या एवं मौर्या मिलकर प्रोजेक्ट किया । हज भवन के पीछे स्लम एरिया में वहा पानी अभी पूरी तरह नही सूखा है और डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वहा छोटे बच्चों एवं बुजुर्गों को बचाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है
इसलिए आज स सलम एरिया में 200 pcs मछरदानी, 250 pcs साड़ी, 200 pcs चादर का वितरण किया गया एवं बिलिचिंग पाउडर का छिरकाव किया गया ! क्लब की प्रेसिडेंट संध्या सरकार ने कहा इनर व्हील क्लब समय – समय पर इसी तरह आवश्यकतानुसार ज़रूरत की सामग्री का वितरण करता रहेगा ! इस मौके पर प्रियका कुमार, संगीता वर्मा , विभा चरण पहाड़ी , कस्तूरी घोसाल , एवं अन्य सदस्याए मौजूद थी !
Add Comment