जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये आगे आयी दीदी जी फाउंडेशन
पटना 10 अप्रैल स्वंय सेवी संगठन दीदीजी फाउडेशन और आदर्श ग्राम दुर्गा पूजा समिति कुरथौल देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिये आगे आयी है। इन दिनों पूरी दुनिया में कोरोनो वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है।कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है।गरीब तबके के लोगो के बीच राशन की समस्या उत्पन हो गयी है। राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षिका एवं समाज सेविका दीदीजी फाउंडेशन की डॉ नम्रता आनंद इन दिनों आदर्श ग्राम दुर्गा पूजा समिति कुरथौल के सहयोग से जरूरतमंद लोगों की मदद करने में लगी है। नम्रता आनंद गरीब समाज के लोगों को भूख से बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होने पटना के कुर्जी, दीघा, दानापुर के दिव्यांग लोगों के बीच राशन (आटा, चावल, नमक, आलू, तेल, दाल एवं भोजन) का वितरण किया।
बिहार विकलांग अधिकार मंच के सचिव राकेश कुमार के आग्रह पर डॉ नम्रता आनंद ने दिव्यांगों को राशन उपलब्ध कराया। कई दिव्यांगों के पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं है, ना ही राशन कार्ड है और ना ही कोई जनधन खाता जिस से उन्हें सरकार द्वारा हाल में की गई घोषणा का लाभ नहीं मिल पा रहा। अतः इन लोगों की जरूरतों को समझते हुए दुर्गा पूजा समिति कुरथौल की मदद लेकर डॉ नम्रता ने उनकी मदद की। डॉ नम्रता आनंद का कहना है कि और भी स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे आना चाहिए और मानवता की सेवा करनी चाहिए। आदर्श ग्राम दुर्गा पूजा समिति एवं दीदी जी फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंदों, असहायों ,झुग्गी झोपड़ी ( घरौंदा) में रहने वाले लोगों, राह चलते मासूम भूखे लोगों , प्रशासन के लोगों को कच्चा राशन और पूरी, सब्जी, बिरयानी खिचड़ी और पानी उपलब्ध करा रही है। इस लॉक डाउन में कुरथौल दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों द्वारा पूरी लगन एवं निष्ठा से समाज के गरीब तबके के लोगों को मदद करने की नेक पहल की जा रही है।
लोगों को राशन बांटने के साथ-साथ सभी सदस्यों द्वारा लोगों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने को कहा जा रहा है। हाथों को बार-बार धोते रहने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, मास्क लगाने, और हाथों में ग्लव्स पहनने जैसी बातों पर ध्यान देने को कहा है। दुर्गा पूजा समिति के सदस्य शहर में घूम घूमकर जरूरतमंदों का मसीहा बनकर खाना और पानी बांटने में लगे हैं। सदस्यों ने बताया कि जब तक कोरोना की वजह से लॉक डाउन रहेगा तब तक सब लोग मिलजुलकर यह वैश्विक महामारी के किचन को चलाते रहेंगे और जरूरतमंदों, दिव्यांगों,झुग्गी झोपड़ी के लोगों, प्रशासन के लोगों, एवं राह चलते राहगीरों, को खाना और पानी पहुंचाते रहेंगे। इस समिति के सदस्य दीपक सिंह, गौतम सिंह, डॉ नम्रता आनंद, चुन्नू सिंह, साजन सिंह, भरत सिंह, रंजीत ठाकुर, अनुज सिंह, उत्तम सिंह, आनंद सिंह, उदय सिंह, विकास सिंह, प्रदीप सिंह, सिन्हा जी, सोनू कुमार, रोशन, शिवम, पहलवान आदि बढ़चढ़ कर इस नेक कार्य में अपनी सहभागिता दे रहे हैं।
… [Trackback]
[…] Info on that Topic: bhojpurimedia.net/jarurat-mand-logo-ki-madad-ke-liye-aagye-didi-foundation/ […]
… [Trackback]
[…] Info on that Topic: bhojpurimedia.net/jarurat-mand-logo-ki-madad-ke-liye-aagye-didi-foundation/ […]
… [Trackback]
[…] Here you will find 69583 additional Info on that Topic: bhojpurimedia.net/jarurat-mand-logo-ki-madad-ke-liye-aagye-didi-foundation/ […]
… [Trackback]
[…] Find More to that Topic: bhojpurimedia.net/jarurat-mand-logo-ki-madad-ke-liye-aagye-didi-foundation/ […]
… [Trackback]
[…] There you can find 17854 additional Info to that Topic: bhojpurimedia.net/jarurat-mand-logo-ki-madad-ke-liye-aagye-didi-foundation/ […]
… [Trackback]
[…] Read More Information here to that Topic: bhojpurimedia.net/jarurat-mand-logo-ki-madad-ke-liye-aagye-didi-foundation/ […]