निरहुआ की भोजपुरी फ़िल्म ‘माई: प्राइड ऑफ भोजपुरी’ से आया सेड सांग ‘कईसे जियब रे माई’, मां और बेटे की भावनात्मक कहानी
जहां भोजपुरी सिनेमा के लिए जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन अम्रपाली दुबे की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म ‘माई: प्राइड ऑफ भोजपुरी’ मील का पत्थर साबित हो रही है। वही इस फिल्म के एक से बढ़कर एक गाने भी यूट्यूब पर छाए हुए हैं। जहां फिल्म में निरहुआ का अर्श से फर्श तक का सफर दिखाया गया है। वही इसके गाने दिल को छू लेने वाले हैं। जीहां जिओ स्टूडियो पर तहलका मचाने वाली फिल्म माई: प्राइड ऑफ भोजपुरी से एक और गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया हैं। जिसके बोल है ‘कईसे जियब रे माई’। इस बार रिलीज किया गाना कोई रोमांटिक न होकर एक सैड सांग है जो मां और बेटे के भावनात्मक रिश्ते को बताता हैं। जिसको निरहुआ अपनी मां के लिए गा रहे हैं। जिसमें उनकी मां हॉस्पिटल के अंदर जिंदगी और मौत से लड़ रही है। वही बाहर बैठे निरहुआ अपनी मां को देख पल पल मर रहे हैं। मां से बिछड़ने के वियोग में निरहुआ अपनी मां के साथ बिताए हुए हर एक पल को इस गाने के माध्यम से बया कर रहे हैं। गाने में निरहुआ अपने स्कूल के पहले दिन से लेकर आज तक कि जर्नी को याद करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Kaise Jiyab Re Maai – #Dinesh Lal Yadav #Rajnish Mishra | Bhojpuri Movie MAAI Song 2023
ये सैड सांग हर उस बेटे की आंख में अंशु ला देंगा जो अपनी माँ से दिलों जान से प्यार करता हैं। गाने का हर एक बोल दिल को छू लेने वाला है। वही अगर गाने म निरहुआ के एक्सप्रेसशन की बात करे तो बेहद ही शानदार हैं। गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
लिंक : https://youtu.be/RAlOX9WsY4E
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘कईसे जियब रे माई’ गाने को सिंगर रजनीश मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज में गाया हैं। इसके लेखक प्यारेलाल यादव है। वही इसका रजनीश मिश्रा ने तैयार किया है। इस फिल्म के म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं। फिल्म का निर्माता ज्योति देशपांडे और निशांत उज्ज्वल हैं। फिल्म का निर्देशन व म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है।
फिल्म की अगर बात करें तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा से 16 मई को रिलीज किया गया है। जिसमें एक बेटे का अपनी मां के प्रति समर्पण को बड़े ही सिंपल तरीके से दिखाया गया हैं। जिसमें एक बेटा अपनी मां के खातिर अपनी ऐशों आराम की जिंदगी छोड़कर एक भिखक्षुक का जीवन मजबूर हो जाता है। अब भोजपुरी इंडस्ट्री में मेकर्स बेहतरीन सब्जेक्ट पर काम करने लगे हैं। जिसका परिणाम है भोजपुरी फिल्म ‘माई: प्राइड ऑफ भोजपुरी’।
Add Comment