News Entertainment

प्रेम सिंह, काजल यादव, सुदीक्षा झा की संपूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ की मुहूर्त करके शूटिंग शुरू

Prem Singh, Kajal Yadav, Sudiksha Jha's complete family Bhojpuri film 'Do Dil Bandhe Ek Dori Se' shooting started with auspicious time
Prem Singh, Kajal Yadav, Sudiksha Jha's complete family Bhojpuri film 'Do Dil Bandhe Ek Dori Se' shooting started with auspicious time

प्रेम सिंह को लेकर सुभाष तिवारी ने किया चार फिल्मों का अनाउंसमेंट, ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ की शूटिंग शुरू सोनभद्र में

प्रेम सिंह, काजल यादव, सुदीक्षा झा की संपूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ की मुहूर्त करके शूटिंग शुरू

भोजपुरी सिनेमा के हैंडसम हीरो प्रेम सिंह इन दिनों एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग में लगातार व्यस्त हैं। साथ ही बेहतरीन से बेहतरीन फिल्मों में उन्हें कास्ट किया जा रहा है। ऐसे में थियेटर आर्टिस्ट, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सुभाष तिवारी ने प्रेम सिंह के साथ बैक टू बैक 4 फिल्म करने का फैसला किया है। जिनमें से तीन फिल्मों में सिर्फ हीरो फाइनल हैं, बाकी कलाकारों का चयन जारी है। चारों फिल्मों में से पहली फिल्म ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के विभिन्न रमणीय लोकेशन पर शुरू हो चुकी है। जिसका भव्य मुहूर्त सोनभद्र में किया गया। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में हीरो प्रेम सिंह, हीरोइन काजल यादव और सुदीक्षा झा अपने अभिनय का जलवा दिखाने वाले हैं और दर्शकों के दिल की धड़कन बढ़ाने वाले हैं।

गौरतलब है कि पनाश फिल्म्स बैनर के तले निर्मित की जा रही संपूर्ण पारिवारिक व शुद्ध मनोरंजन से भरपूर साफ-सुथरी भोजपुरी फिल्म ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान निर्माता-निर्देशक सुभाष तिवारी संभाल रहे हैं, जिन्होंने अब तक बहुत सारी फिल्म, सीरियल और थिएटर में बतौर अभिनेता अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं और अब उनका तमाम अनुभव इस फिल्म के निर्देशक के रूप में दिखने वाला है। फिल्म के लेखक नन्हे पांडेय हैं। गीत-संगीत संगीत मुन्ना दूबे का है। डीओपी मनोज सिंह हैं। डांस मास्टर महेश आचार्य, आर्ट डायरेक्टर राजा हैं। ईपी महेश उपाध्याय, प्रोडक्शन कंट्रोलर शिवम पांडेय हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार प्रेम सिंह, काजल यादव, सुदीक्षा झा, विनोद मिश्रा, किरण यादव, सुभाष तिवारी, महेश आचार्य, विद्या सिंह आदि हैं।

उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ के हीरो प्रेम सिंह ने बतौर हीरो कई फिल्मों में अपने अभिनय का रंग जमाया है और दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। वहीं फिल्म की हीरोइन काजल यादव अब तक एक से बढ़कर एक पारिवारिक फिल्में देकर करोड़ों दिलों की धड़कन बनी हुई हैं। आये दिन उनकी कोई न कोई पारिवारिक फिल्म किसी न किसी टीवी चैनल पर प्रसारित होती रहती है। वहीं एक्ट्रेस सुदीक्षा झा बतौर हीरोइन कई फिल्मों में नजर आ चुकी है और ऑडियंस के दिलों पर राज कर रही हैं। फिल्म के डीओपी मनोज सिंह बहुत ही बेहतरीन फिल्मांकन कह रहे हैं, जोकि दर्शकों को स्क्रीन पर फिल्म देखने पर बहुत मजा आने वाला है.। फिल्म के लेखक नन्हे पांडेय ने उम्दा कथा, पटकथा और संवाद लिखा है, जो सीधे ऑडियंस के दिल को छू लेगा। यह फिल्म बिग लेबल पर बनाई जा रही है, जिसके फिल्मांकन और लोकेशन पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरा साबित होगी।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

Add Comment

Click here to post a comment