BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSHhttps://www.facebook.com/ankit.piyush18
2016 में नंबर वन पर काजल राघवानी
2016 यह साल को पुरे होने में बस कुछ ही दिन बचे है .2016 में कई भोजपुरी फ़िल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया और कई कलाकारों ने 2016 में अपने कई सुपरहिट फिल्में देकर यह साल अपने नाम किया है.आज हम ऐसी ही एक खूबसूरत अदाकारा के बारे में बात कर रहे है जिन्होंने न सिर्फ अपने अभिनय से दर्शको का दिल जीता है बल्कि अपनी हॉट और सेक्सी अदाओ और बेहतरिन डांस परफॉरमेंस से काफी वाह वाहिया भी लूटी है.हम बात कर रहे है काजल राघवानी की जिनकी दर्जनों से ज्यादा फिल्में दर्शको के बिच है जिनमे से कई इस साल प्रदर्शित हो चुकी है और कई 2017 में धमाल मचाने को तैयार है.
फ़िल्म में गाने को काफी अहमियत दिया जाता है और ऐसा ही एक गाना इस साल काजल ने भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री को दिया है जिसे दर्शको ने फ़िल्म में तो बहुत पसंद किया है लेकिन यूट्यूब पर भी करोड़ो लोग लगातार देखा रहे है और यह गाना है भोजपुरिया राजा फ़िल्म का ‘छलकत हमरो जवनिया’.यह फ़िल्म कुछ ही समय पहले यूट्यूब पर भी वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड द्वारा उपलोड किया गया है जिसे भारी मात्रा में दर्शक देख रहे है.काजल के सिर्फ यही गाना नहीं बल्कि ऐसी कई फ़िल्मो के कई गाने है जिन्हें दर्शक भारी मात्रा में देखना पसंद करते है क्योंकि इन गानो में काजल की अदाए इतनी बेमिशाल होती है जिन्हें बार बार देखने का मन होता है.
बात करे काजल के फ़िल्म और गानो के अलावा तो कई सारे ऐसे एल्बम 2016 में काजल ने किये है जो काफी सुपरहिट रहे है ,चाहे वह छठ पूजा के हो चाहे कोई और खास पर्व पर,काजल के हर एल्बम को दर्शक बेहद पसंद करते है.एल्बम के साथ काजल के आये दिन कई स्टेज शोज भी होते है जिनके द्वारा काजल लाइव अपने चाहनेवालों के बिच उनका मनोरंजन करती है.2016 में काजल ने कई सारे स्टेज शोज किया है और हाल ही में 2 दिसंबर को काजल दोहा क़तर में धमाकेदार स्टेज शो के दौरान दोहा में रह रहे अपने भोजपुरिया चाहनेवालों के बिच लाइव शो के साथ डांस परफॉरमेंस करती नजर आयी.
2016 के बाद 2017 में भी काजल कई नए नए धमाके अपने दर्शको के लिए लेकर आ रही है.2017 में काजल की ‘मेहंदी लगा के रखना,दुलहिन गंगा पार के,बाबरी मस्जिद यह फिल्में प्रदर्शित होने वाली है .काजल इन दिनों मुम्बई में फ़िल्म ‘चिर हरण ‘ की शूटिंग कर रही है जिसमे पहली बार काजल को एक सिम्पल सी लड़की की भूमिका में दर्शक बड़े परदे पर देखेंगे जो एक साधारण सी लड़की है लेकिन समाज में परिवर्तन लाने के लिए एक नए अवतार में बदल जाती है.
हॉट,सेक्सी,लाजवाब,धमाकेदार परफॉरमेंस के साथ काजल 2017 में भी दर्शकी का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook :-https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/?ref=aymt_homepage_panel
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730
You Tube https://www.youtube.com/channel/UC8otkEHi1k9mv8KnU7Pbs7
Add Comment