Entertainment News

नृत्यांगन हॉबी सेंटर के बच्चों ने जीता कंगना-रवि किशन का दिल

नृत्यांगन हॉबी सेंटर के बच्चों ने जीता कंगना-रवि किशन का दिल

पटना 21 जनवरी राजधानी पटना के प्रतिष्ठित डांस सेंटर नृत्यांगन हॉबी सेंटर के बच्चों ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और सांसद रवि किशन का दिल जीत लिया।
हिंदी दैनिक भास्कर उत्सव के कायक्रम में शिरकत करने अभिनेत्री कंगना रनौत और रवि किशन बापू सभागार पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान नृत्यांगन हॉबी सेंटर के बच्चों ने मंच पर प्रस्तुति दी।

Kashyaph Korner Event & PR. has become known for their expert media relations
Kashyaph Korner Event & PR. has become known for their expert media relations

बच्चों ने जब डांस शुरू किया तो उनके साथ मंच पर मौजूद लोग भी झूमने लगे। बच्चों के डांस के कंगना और रवि किशन ने भी बेहद पसंद किया। नृत्यांगन हॉबी सेंटर की डायरेक्टर मौसम शर्मा ने बताया कि वह खुद भी कंगना रनौत की बहुत बड़ी फैन है और उनकी सभी फिल्में देखी है। उन्होंने बताया कि कंगना की तनु वेडस मनु और क्वीन उन्हें बेहद पसंद है। कंगना रनौत ने अपने बलबूते फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनायी है। उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि उनके इंस्टीच्यूट के बच्चों के डांस को कंगना और रवि किशन जी ने बेहद पसंद किया।