Entertainment News

चर्चित पत्रकार की बहन की धुमधाम से हुई शादी

चर्चित पत्रकार की बहन की धुमधाम से हुई शादी

पटना : बिहार के शेखपुरा जिला के निवासी सोनू मिश्रा जो की देशहित में पत्रकारिता करने वाले कम उम्र के कर्मठ पत्रकार हैं.सोनू मिश्रा इंडिया युवा चौपाल न्यूज नेटवर्क के संपादक ,all rights मासिक पत्रिका के कार्यकारी संपादक और न्यूज क्राइम 24 के क्राइम ब्यूरो हैं . बता दें 20 जनवरी को पत्रकार सोनू मिश्रा की बहन की शादी धूमधाम से संपन्न हुई .

Kashyaph Korner Event & PR. has become known for their expert media relations
Kashyaph Korner Event & PR. has become known for their expert media relations

 

महेंद्र प्रसाद की सुपुत्री मानसी कुमारी और उदयकांत प्रसाद के पुत्र कुमार उत्सव बजाज फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजर के पद पर बंगलोर में नियुक्त हैं और मुख्य रूप से नालंदा जिला के नूरसराय के निवासी हैं जिनसे पत्रकार की बहन की शादी धूमधाम से संपन्न हुई,शादी समारोह शेखपुरा जिला के बरबीघा नगर के माहुरी मण्डल के प्रांगण में संपन्न हुई ,जिसमें भाजपा नेत्री पूनम शर्मा, संजीत प्रभाकर, सामाजिक कार्यकर्ता शंकु कुमार अन्य गणमान्य लोग उपस्थित होकर नवविवाहित दंपति को शुभकामनाएं दी.