किंग ऑफ़ “हरयाणवी माशुप” लोकेश गुर्जर भी सलमान खान के रियलिटी शो बिगबॉस १३ में आ सकते है।
लोकेश गुर्जर दिल्ली में रहने वाले मशहूर सिंगर है, जो बहुत तेजी से अपने हरयाणवी माशुप गाकर दर्शकों के दिल पर राज कर रहे है, लोकेश आई एम देशी बॉयज नाम से दिल्ली वालो के दिलो में मशहूर है।
सूत्रों की माने तो यही कारन है जिसके वजह से लोकेश, सलमान खान के रियलिटी शो बिगबॉस १३ में आ सकते है, लोकेश से पूछे जाने पर उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया लेकिन उनकी हलकी सी मुस्कान इस सवाल का जवाब दे गयी।
पहले लोकेश इस शो के बारे में मीडिया से बात भी नहीं करते थे और अचानक से इस शो के कंटेस्टेंट के रूप में नाम सामने आ रहा है।
आपको बता दे लोकेश का पहला गाना, गुज्जर दबंग उसके बाद लोकेश ने जितने गाने गाए सब हिट हुए हैं। जिसमें से पिस्तौल हाय-फ़ाय, द हरयाणवी मशुप , द हरयाणवी मशुप 2, द हरयाणवी मशुप 3, द हरयाणवी मशुप 4, द हरयाणवी मशुप 5, द हरयाणवी मशुप 6 और ये सारे गाने फैंस के बीच सुपरहिट रहे हैं।
इन गानों के बाद लोकेश ने और कुछ गाने गाए ” द नीलकंठ मशुप, द नीलकंठ मशुप 2 (3.4 Million Views), द राम मशुप, द घागरा मशुप ( 3.4 Million Views ), द इंडियन आर्मी मशुप (494k Views), द होली मशुप, चौबारे वाली (1.5 Million Views), गुड़गामे वाली (2.8 Million Views),गुड़गामे का पानी (287k views) , छोरा जमींदार का ( 2.1 million views), बदला जमींदार का 2 (1.3 million views ), के बाद “द होली मशुप 2” जो कि इस समय यूट्यूब में (3.9 मिलियन ) व्यूज है ।
Add Comment