News Sports

लाडो बानी फैन क्लब द्वारा आयोजित की गई विशाल ओपन खेल प्रतियोगिता 2021 जयपुर में धमाल

लाडो बानी फैन क्लब द्वारा आयोजित की गई विशाल ओपन खेल प्रतियोगिता 2021 जयपुर में धमाल
लाडो बानी फैन क्लब द्वारा आयोजित की गई विशाल ओपन खेल प्रतियोगिता 2021 जयपुर में धमाल

लाडो बानी फैन क्लब द्वारा आयोजित की गई विशाल ओपन खेल प्रतियोगिता 2021 जयपुर में धमाल रहा पहला और दुसरा दिन भी 

जयपुर :- प्रसिद्ध मिनी मॉडल एवं चाइल्ड आर्टिस्ट लाडो बानी पटेल के फैंस द्वारा चलाए जा रहे लाडो बानी फैंस क्लब का जयपुर टीम 17 अक्टूबर 2021 को जयपुर में एक विशाल ओपन खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीय पद्म श्री डॉ कृष्णा पूनियाँ वर्तमान सादुलपुर विधायिका द्वारा किया गया एवं सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर प्रसिद्ध मिनी मॉडल एवं चाइल्ड आर्टिस्ट लाडो बानी पटेल और चाइल्ड ऐक्टर शाश्वत सिंह शामिल हुए ।

इस खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो के साथ ही 16 मीटर रेस का आयोजन हुआ। जिसके लिए प्रथम पुरस्कार के तौर पर 11,000 नगद, द्वितीय पुरस्कार के तौर पर ₹5100 नगद और तृतीय पुरस्कार के तौर पर तृतीय पुरस्कार ₹2100 व सभी विजेता टीमों व खिलाड़ियों के लिए ट्रॉफी दिया गया । जिसमें भीम स्टेडियम भिवानी v/s राउ ताल के बीच मुकाबला हुआ जिसमें विजेता विजेता भीम स्टेडियम भिवानी हुआ।2 गढ़ी व/s कालरी के बीच मुकाबला हुआ जिसमें विजेता गढ़ी हुआ। 4 राउ v/s लंबोर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें विजेता लंबोर हुआ। 3 राजगढ़ v/s सांखू के बीच मुकाबला हुआ जिसमें विजेता सांखू हुआ। , भामासी v/s हनुमानगढ़ के बीच मुकाबला हुआ जिसमें विजेता भामासी हुआ । दौड़ में प्रथम स्थान सजन नायक, पिलानी और द्वितीय स्थान सचिन और तृतीय स्थान संदीप को मिला। जयपुर में काफी धमाल रहा पहला दिन बताते हुए चले यह खेल गया 4 दिन तक लगातार होगी 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा ।