News

Bengaluru में नवरात्र पूजा पर समाज सेवी ने पेश की मानवता की मिसाल

नवरात्र पूजा पर बेंगलुरु में रक्तदान शिविर, नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर तथा नि:शुल्क कोविड वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन
नवरात्र पूजा पर बेंगलुरु में रक्तदान शिविर, नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर तथा नि:शुल्क कोविड वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन

नवरात्र पूजा पर बेंगलुरु में रक्तदान शिविर, नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर तथा नि:शुल्क कोविड वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन

बेंगलुरु में नवरात्र पूजा पर समाज सेवी ने पेश की मानवता की मिसाल

बेंगलुरु, मां शक्ति स्वरूपा दुर्गा की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र के अवसर पर जन प्रिया एसोसिएशन ,ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ,लायंस क्लब बैंगलोर इलेक्ट्रॉनिक सिटी और कमेटी के सदस्यों ने रक्तदान शिविर, नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर तथा नि:शुल्क कोविड वैक्सिनेशन कैम्प लगाकर अनूठी मिसाल कायम की।
नवरात्रि का त्योहार देवी दुर्गा द्वारा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां दुर्गा ने राक्षस महिषासुर का वध किया था, तब इस पर्व की शुरुआत हुई थी। कहते हैं कि मां दुर्गा और राक्षस के बीच लड़ाई नौ दिन तक चली थी और दसवें दिन माता रानी ने राक्षस का वध किया था। तभी से नवरात्रि मनाने की परंपरा चली आ रही है।बेंगलुरु के राम मूर्ति नगर में नवरात्रि और दुर्गा पूजा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें बिहारी संस्कृति की झलक देखने को मिली। इस तरह का आयोजन 13 वीं बार किया गया था। इस नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा को जन प्रिया एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिन्हा, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के वैश्विक अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, लायंस क्लब बैंगलोर इलेक्ट्रॉनिक सिटी के अध्यक्ष आनंद सिन्हा और जनप्रिया एसोसिएशन पूजा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने रक्तदान शिविर, नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर तथा नि:शुल्क कोविड वैक्सिनेशन कैम्प लगाकर अनूठी मिसाल पेश की। इस अवसर पर कन्या पूजा और महा हवन का भी भी आयोजन किया गया, जहां विशाल संख्या में लोगों ने शिरकत की।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर कर्नाटक भाजपा कैबिनेट मंत्री बैरति बसवराज ने शिरकत की। उन्होंने मां रक्तदान शिविर,नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर एवं नि:शुल्क कोविड वैक्सिनेशन कैम्प आयोजित किये जाने की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर अन्य अतिथियों में आनंद सिन्हा, डॉ. कुमार मानवेंद्र,प्रशांत कुमार, विनीत सक्सेना, संजय रवि, मधुर स्मिता, डॉ. किशोर शरण, नितेश शरण समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा प्रबंधन कमिटी के सदस्य ,आकाश सिन्हा,दुर्गा सिंह, दीनानाथ जी, मनोज सिंह, प्रभात सिंह, अनुराग मिश्र और विशाल आनंद ने उल्लेखनीय भूमिका निभायी।