लॉयंस क्लब ऑफ अनंता ने लगाये 1000 पेड़
पटना : लॉयंस क्लब ऑफ अनंता ने पर्यावरण की दिशा में काम करते हुये 1000 पौधा रोपन कार्यक्रम का आयोजन गोला रोड स्थित लोटस अडोब कैंपस में किया गया !
लॉयंस क्लब अनंता के सदस्यों ने लोटस अडोब कैंपस में 1000 पौधे लगाये जिनमें नींबू ,आम ,कसैली, बादाम के पामट्री अशोक के पौधे शामिल हैं। क्लब की प्रेसिडेंट तन्नू आश्मी ने कहा कि हम जहां तक संभव हो सकेगा इसी तरह पौधे लगाते रहेंगे जिससे पटना का वातावरण शुद्ध हो सके और गर्मी कम हो। क्लब की प्रेजिडेंट तनु आश्मी ने यह भी कहा कि हमें मनुष्य होने के नाते अपने पर्यावरण की रक्षा करना हमारा कर्तव्य होता है हर किसी को कम से कम 1 या 2 पौधे लगाने चाहिए!
इस अवसर पर चीफ गेस्ट लॉयन संजय अवस्थी और अंशु अवस्थी का क्लब के सदस्यों ने शानदार स्वागत किया और उनके उपर पुष्प वर्षा की गयी।
पौधा रोपण के बाद उन्हें शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। उनको कार्यकल मे सफलता के लिये बधाई दी गयी। लायन नम्रता सिंह का भी इसी तरह गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस बीच गाने के धुन पर सभी लोग थिरके
जिससे वातावरण खुशमय बन गया। कार्यकम्र के दौरान लॉयन क्लब विशाल और लॉयन क्लब ऑफ इन्द्रधनुष के सदस्यों ने भी पौधारोपण में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का आयोजन लायन बबिता के द्वारा किया गया था, जिनके प्रबंधन और आयोजन की सरहना की गयी। इस अवसर पर नंदा गर्ग ,शिखा सेन सहाय , अमित जालान ,रंजय , प्रदीप खेतान ,अनीता ,सुनीता और नीता समेत कई गणमान्य लोग
मौजूद थे।
Add Comment