News

M.D.S. DANCE STATION गरीब ,असहाय ,भूखे -प्यासे प्रवासी को भोजन की व्यवस्था कराया

M.D.S. DANCE STATION गरीब ,असहाय ,भूखे -प्यासे प्रवासी को भोजन की व्यवस्था कराया
M.D.S. DANCE STATION गरीब ,असहाय ,भूखे -प्यासे प्रवासी को भोजन की व्यवस्था कराया

M.D.S. DANCE STATION गरीब ,असहाय ,भूखे -प्यासे प्रवासी को भोजन की व्यवस्था कराया

संक्रमित कोरोना महामारी को ले कर भारत का 4.0 लॉक डाउन चल रहा है।जिससे पूरे भारत मे आर्थिक तंगी का माहौल बना हुआ है । इतनी आर्थिक तंगी के बावजूद भी M.D.S. DANCE STATION जो बिहार में पटना के कंकड़बाग में स्थित है। जहाँ बॉलीवुड के कोरियोग्राफर द्वारा छात्र एवं छात्राओं को नृत्य व अन्य कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है। आज वहाँ के कोरियोग्राफर एवम वहाँ के कलाकरों द्वारा पिछले दिनों पूरी जोश के साथ गरीब ,असहाय ,भूखे -प्यासे प्रवासी मजूदर जो दूसरे शहर से आपने गाँव घर की ओर पैदल लौट रहे है उनके लिए भोजन की व्यवस्था कराया गया । बेउर पटना बाईपास, सिपारा पुल, मीठापुर बस स्टैंड के पास भोजन के पैकेट का वितरण किया गया था । फिर उसके अगले दिन इस संस्था के संचालक व कलाकरों एवम सदस्यों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कड़ी धूप को देखते हुए हमारे कोरोना योद्धाओ पुलिस व ट्रैफिक पुलिस प्रशासन के सम्मान में फलहार भोजन का पैकेट , हेड मास्क , फेस मास्क, हैंड ग्लब्स , सेनेटाइजर व जल का वितरण इन सभी जगहों पर करवाया गया ।


आर ब्लॉक्, इनकम टैक्स , डॉक बंगला चौराहा पटना, राजेन्द्र नगर ओवरब्रिज ,टेम्पू स्टैंड कंकड़बाग, गाँधी मैदान कारगिल चौक ,एक्जीबिशन रोड पटना, करबिगहिया , चिडियाटालपुल,मलाही पकड़ी ,डॉक्टर कॉलोनी, कोतवाली थाना पटना अन्य जगहों पर वितरण किया गया था । और अब ये लोग विभिन्न तरह से लोगो की मदद कर रहे है।M.D.S. डाँस स्टेशन का यह काम समाज के लिए बहुत ही सराहनीय है। इस तरह के सामाजिक व सकरात्मक कार्यो से समाज का भला होता है और अच्छे समाज व अच्छे देश का विकास होता है । इस तरह का कार्य हमारे लिए प्रेरणादायक है ।M.D.S डांस स्टेशन की पूरी टीम बधाई के पात्र है और यह टीम वर्तमान में लोगो की अभी भो मदद कर रही है । अपनी सकरात्मक व सामाजिक कार्यो से और भी लोगो की मदद के लिए तैयार है ।