मनोज आर पांडेय की चौखट का हुआ शुभ मुहूर्त
अपनी धुन के पक्के अभिनेता एक्शन सम्राट मनोज आर पांडेय की नई भोजपुरी फिल्म चौखट का मुहूर्त धूमधाम से किया गया है। जाने माने फिल्म निर्देशक प्रदीप आर शर्मा के कुशल निर्देशन में बनने जा रही यह फिल्म चौखट पूज्यनीय माँ-बाप को समर्पित है। आने वाली फिल्म शूद्र – द रक्षक करने के बाद अभिनेता मनोज आर पांडेय और निर्देशक प्रदीप आर शर्मा की शानदार जोड़ी मिलकर एक बार फिर से धमाल करने वाले हैं। साथ ही अनमोल सिंह, जिल शर्मा अपने कमाल के अभिनय से खूब धमाल मचाने वाले हैं।
यह फिल्म चौखट बहुत अच्छी पारिवारिक कहानी पर आधारित है, जो भोजपुरी संस्कारों और भोजपुरी सभ्यता से जुड़ी हुई है। फिल्म के टाईटल से ही पता चलता है कि फिल्म चौखट पारिवारिक और सामाजिक है। इस फिल्म का निर्माण गायत्री क्रिएशन बैनर के तले किया जा रहा है। फिल्म के लेखक एबी मोहन हैं। संगीतकार राजेश दूबे हैं। मारधाड़ श्रवण कुमार का है। मुख्य कलाकार मनोज आर पांडेय, अनमोल सिंह, जिल शर्मा, अंगद पासवान, जीतू शुक्ला, संदीप मिश्रा आदि हैं।
Add Comment