खेसारी लाल को लेकर फिल्म बना चुके निर्माता आनन्द रूँगटा ने नई फिल्म का किया ऐलान .!
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के तमाम कॉमेडियन सहित अनेकों अभिनेत्रियां होंगी हिस्सा .!
भोजपुरी फिल्मों में प्रयोगों के दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है । और इसबार लीक से बिल्कुल हटकर भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने निर्माता आनन्द रूँगटा एक अनोखा प्रयोग करने जा रहे हैं । जी हां भोजपुरी में खेसारी लाल यादव को लेकर एक बड़ी भोजपुरी फ़िल्म बलम जी लव यू बना चुके फ़िल्म निर्माता आनंद रूँगटा ने अपने आगामी प्रोजेक्ट के लिए भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की तमाम बड़ी अभिनेत्रियों से सम्पर्क साधा है । उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म में दो से अधिक अभिनेत्रियों सहित दर्जनों हास्य कलाकारों को लेकर कॉन्सेप्ट तैयार किया गया है । मनोरंजन और हास्य से परिपूर्ण इस फ़िल्म में हास्य और रोमांस भी भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा । भोजपुरी में अब तक रोमांटिक और एक्शन पर फिल्में बनी हैं , हास्य और एक्शन पर फिल्में बनी हैं, हास्य और रोमांस के साथ एक्शन पर आधारित बहुतेरी फिल्में बनी हैं लेकिन विशुद्ध हास्य और रोमांस को लेकर ऐसा अनूठा प्रयोग आज तक किसी ने नही किया है और वही अब आनन्द रूँगटा करने जा रहे हैं । एक रोमकॉम फ़िल्म के निर्माण की सारी तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं , और फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के 15 तारीख़ से उत्तरप्रदेश के गोरखपुर और आसपास के इलाके में की जाएगी । भोजपुरी के सारे दिग्गज कॉमेडियन , व भोजपुरी के सुप्रसिद्ध अभिनेत्रीयों को लेकर रूँगटा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्देशक होंगे सुनील मांझी , वहीं इस फ़िल्म के डीओपी होंगे सरफराज ।
निर्देशक सुनील मांझी ने फ़िल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि यह फ़िल्म काफी जबरदस्त कथानक के ऊपर बनाई जा रही है । फ़िल्म के सभी पात्र आपस मे एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और वे ह्यूमर के मामले में जबरदस्त हंगामा खड़ा कर फ़िल्म के रोमाँच को बनाए रखेंगे । सभी कलाकारों के पात्र अपनेआप में एक से बढ़कर एक चरित्र के साथ कला दिखाएंगे । फ़िल्म का गीत संगीत भी जबरदस्त बनाया जा रहा है , जिसके ऊपर बहुत सोंच समझकर दर्शकों के रुचि के9 ध्यान में रखकर मेहनत किया जा रहा है । फ़िल्म के लोकेशन्स भी अपनेआप में बेहद रमणीय है और यहां की वादियों में शूटिंग करने में भी बेहद मजा आएगा । फ़िल्म के बारे में बात करते हुए निर्माता आनन्द रूँगटा ने बताया कि आज से 5 -6 साल पहले कब उन्होंने खेसारी लाल यादव को लेकर फ़िल्म बलम जी लव यू बनाए थे तो वह फ़िल्म सुपरहिट हुई थी और अब इस फ़िल्म को भी सुपरहिट होना ही है । इंडस्ट्री में दुबारा कमबैक करने के पीछे का कारण यही है कि यह अद्भुत कहानी हाथ लगी है जिसके ऊपर फ़िल्म बनाने से खुद को रोक नहीं सके और अब इसके साथ ही लगातार और भी फिल्में बनाएंगे । दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर ही रूँगटा प्रोडक्शन में फिल्मों का निर्माण किया जाता है और आगे भी ऐसा ही होते रहेगा । आनन्द रूँगटा दुबारा से इंडस्ट्री में वापसी को लेकर खासे उत्साहित नजर आते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनका ये उत्साह यूँ हीं लगातार बना रहे ।
… [Trackback]
[…] Find More to that Topic: bhojpurimedia.net/many-actresses-including-all-the-comedians-of-bhojpuri-film-industry-will-be-a-part/ […]
… [Trackback]
[…] Find More on that Topic: bhojpurimedia.net/many-actresses-including-all-the-comedians-of-bhojpuri-film-industry-will-be-a-part/ […]
… [Trackback]
[…] Read More Information here to that Topic: bhojpurimedia.net/many-actresses-including-all-the-comedians-of-bhojpuri-film-industry-will-be-a-part/ […]
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
… [Trackback]
[…] Read More Info here to that Topic: bhojpurimedia.net/many-actresses-including-all-the-comedians-of-bhojpuri-film-industry-will-be-a-part/ […]