BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH मिस अलटीमेट का अंतिम ऑडिशन संपन्न पटना 30 मई इंवेट के क्षेत्र में अग्रणी निराला हब प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित मिस अलटीमेट का तीसरा एवं अंतिम आडिशन राजधानी पटना में संपन्न हो गया। राजधानी पटना में मिस अलटीमेट का अंतिम ऑडिशन संपन्न हो गया। इस अवसर पर बतौर जज […]
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH
मिस अलटीमेट का अंतिम ऑडिशन संपन्न
पटना 30 मई इंवेट के क्षेत्र में अग्रणी निराला हब प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित मिस अलटीमेट का तीसरा एवं अंतिम आडिशन राजधानी पटना में संपन्न हो गया।
राजधानी पटना में मिस अलटीमेट का अंतिम ऑडिशन संपन्न हो गया। इस अवसर पर बतौर जज जाने माने कोरियोग्राफर अनिल राज , स्वीटी और पल्लवी
गिरी मौजूद थ्रे।निराला हब प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री नीरज निराला ने बताया कि मिस अलटीमेट का तीसरा और अंतिम ऑडिशन संपन्न हो गया है।एक जून से चुने गये प्रतिभागियो को ग्रूम किया जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल अगले महीने 11 जून को भारती मंडप आयोजित किया जाएगा।शो को सफल बनाने में अन्नू ,सौरभ ,दीप्ति यादव और धीरज ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
गिरी मौजूद थ्रे।निराला हब प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री नीरज निराला ने बताया कि मिस अलटीमेट का तीसरा और अंतिम ऑडिशन संपन्न हो गया है।एक जून से चुने गये प्रतिभागियो को ग्रूम किया जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल अगले महीने 11 जून को भारती मंडप आयोजित किया जाएगा।शो को सफल बनाने में अन्नू ,सौरभ ,दीप्ति यादव और धीरज ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
इस अवसर पर बतौर अतिथी बिहार प्राइवेट स्कूल ऐशोसियेशन के संयुक्त सचिव चिरंतन कुमार ,यूनाईटेड न्यूज ऑफ इंडिया के वरीय अधिकारी प्रेम कुमार
दूरदर्शन की जानी मानी एंकर,प्रिया गौतम और वाइल्ड आर्मी इंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक निश्चल सिन्हा मौजूद थे जिन्हें फूल और बुके देकर सम्मानित किया गया।
नीरज निराला ने बताया कि ऑडिशन में लोगों का व्यापक समर्थन मिला। तीसरे ऑडिशन को लेकर प्रतिभागियों में काफी उत्साह है।मिस अलटीमेट का
आयोजन उभरते हुये मॉडलों को उचित मंच दिलाने के उद्देश्य से किया गया है।बड़े स्तर के मॉडलिंग हंट शो मुंबई , कोलकाता या फिर दिल्ली में किये जाते हैं। देश के छोटे शहरो में बड़े स्तर के मॉडल हंट शो का आयोजन नही
किया जाता है और वहां के उभरते मॉडलों को प्रोत्साहित करने और उन्हें वैश्विक मंच देने के उद्देश्य से मिस अलटीमेट का आयोजन किया गया है।
आयोजन उभरते हुये मॉडलों को उचित मंच दिलाने के उद्देश्य से किया गया है।बड़े स्तर के मॉडलिंग हंट शो मुंबई , कोलकाता या फिर दिल्ली में किये जाते हैं। देश के छोटे शहरो में बड़े स्तर के मॉडल हंट शो का आयोजन नही
किया जाता है और वहां के उभरते मॉडलों को प्रोत्साहित करने और उन्हें वैश्विक मंच देने के उद्देश्य से मिस अलटीमेट का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर अनिल राज ने कहा कि बिहार के बेटा होने के नाते इस तरह के बड़े शो से जुड़कर गौरान्वित महसूस कर रहा हूँ। बिहार में प्रतिभाओं की कमी नही है , जरूरत उन्हें बेहतर मंच देने की है। नीरज निराला ने इस दिशा में सार्थक पहल की है और मै तहे दिल से उनका आभार जताना चाहूंगा। शो के दौरान युवाओं में गजब का उत्साह रहा । मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि यहां के युवा कुछ अच्छा करना चाहते हैं।
दूरदर्शन की जानी मानी एंकर प्रिया गौतम ने कहा कि बिहार के लोगो कला की बेहद समझ है जरूरत सिर्फ उन्हे निखारने की है। एसे बेहतरीन शो के साथ जुड़कर काफी अच्छा लगा। मैं तहे दिल से नीरज निराला को धन्यवाद करना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे इस शो से जुडने का अवसर दिया।
… [Trackback]
[…] Read More on to that Topic: bhojpurimedia.net/miss-ultimate-audition/ […]