Entertainment News

मॉडलिंग और थिएटर में सालों का अनुभव पर फिल्म करना चाहते हैं मॉडल व अभिनेता अनूप कुमार सिंह

मॉडलिंग और थिएटर में सालों का अनुभव पर फिल्म करना चाहते हैं मॉडल व अभिनेता अनूप कुमार सिंह

-फ़िल्म पीआरओ कुमार यूडी की रिपोर्ट।

राँची।दर्जनों मॉडलिंग शोज और 2 साल से अधिक थिएटर करने के साथ ही फिल्मों व टीवी सीरियल में छोटे-छोटे किरदार करने के बाद अब सियाल पतरातू राँची झारखण्ड के मॉडल व अभिनेता अनूप कुमार सिंह बतौर मुख्य नायक फ़िल्में करना चाहते हैं।वैसे अनूप अस्थायी रूप से देवरिया उत्तरप्रदेश के रहने वालें हैं।इंजिनियरिंग छोड़ अभिनय की दुनिया में आयें और मॉडलिंग के साथ थिएटर करते हुए अपने ग्लैमर दुनिया की शुरुआत की।भोजपुरी फ़िल्म केहू दीवाना बा नईहर में काम भी किये और कई फिल्में आनें को भी हैं।पर अब तक मुख्य नायक के रूप में काम करने की अभिलाषा अधूरी हैं।

तीन बहन और दो भाईयों में छोटे हैं।पिता दिनेश कुमार सिंह उरिमारी सीसीएल में कार्यरत हैं।जबकि माता माया देवी गृहणी हैं।नागपुर में इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में पढ़ाई छोड़ थिएटर से जुड़ने दिल्ली चले गए।वहाँ मण्डी हाउस में महीनों रहें फिर मुम्बई,हरियाणा और कई शहरों में काम भी करते गए और सीखते भी गए।इस तरह 2 से भी अधिक साल थिएटर करते हुए बीत गए।इसी क्रम में मॉडलिंग भी करने लगें।बचपन से ही एक्टिंग के शौक ने अंतिम वर्ष में इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ने पर उत्साहित हुए।वर्तमान में थिएटर और मॉडलिंग से एक अच्छा अनुभव तो मिला।पर आज भी मुख्य नायक के रूप में फिल्मों में अभिनय करने का अनूप इच्छा अधूरी ही हैं।टीवी सीरियल और कई फिल्मों में काम तो मिला।पर बड़े किरदार नहीं,हालाँकि अनूप के अभिनय की सराहना भी उनके साथ काम करने वालें कलाकार करते हैं।साथ ही दर्शकों व मित्रों से प्रशंसा भी मिलती हैं।

 

लेकिन,अनूप अब कुछ बड़ा किरदार करना चाहते हैं।ताकि उनके अभिनय को और बड़ा स्थान मिल सकें।अनूप ने इंजीनियरिंग छोड़ने को लेकर कहा कि अगर आप कुछ बड़ा करने और कुछ ज़्यादा पानें की इच्छा रखते हैं तो आपको कुछ खोना भी पड़ता हैं।साथ ही मन जो चाहे अगर आप वो नहीं करते हैं,तो आप शायद जिंदगी भर पछतावा करते हैं।इसलिए अनूप ने अपने मन की सुनी और वही किया जो वो शुरू से करना चाहते थे।कोरोना वायरस के इस माहौल में अनूप ने अपील करते हुए कहा कि इस माहौल में देश हित की सोचते हुए हर उस नियम का पालन करें।जिससे आप आपका परिवार समाज और देश स्वस्थ रह सकता हैं।क्योंकि हम सबके सहयोग से ही देश जीतेगा और कोरोना हारेगा।