News

फ़िल्म ‘मिस्टर भर्जिन’ का टीज़र रिलीज़

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 फ़िल्म ‘मिस्टर भर्जिन’ का टीज़र रिलीज़  आजकल नेपाल में ‘मिस्टर भर्जिन’ नाम की एक फ़िल्म काफी चर्चा की विषय बनी हुयी है। नेपाली फ़िल्म ‘मिस्टर भर्जिन’ का टीज़र हाइलाइट्स नेपाल के यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया गया है जिसे दर्शकों से उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया मिल रहा है। यह फ़िल्म, वर्ल्डवाइड फिल्म्स […]
BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18

फ़िल्म ‘मिस्टर भर्जिन’ का टीज़र रिलीज़ 
आजकल नेपाल में ‘मिस्टर भर्जिन’ नाम की एक फ़िल्म काफी चर्चा की विषय बनी हुयी है। नेपाली फ़िल्म ‘मिस्टर भर्जिन’ का टीज़र हाइलाइट्स नेपाल के यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया गया है जिसे दर्शकों से उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया मिल रहा है। यह फ़िल्म, वर्ल्डवाइड फिल्म्स डिस्ट्रीब्यूशन प्रा. लि. के बैनर तले बनी है जिसके निर्माता खिलेंद्र तिमसीना, मुकेश रेग्मी, प्रजापति शिवकोटि तथा बिशारद बस्नेत तथा सहनिर्माता संदीप उप्रेती हैं। फ़िल्म के डी. ओ. पि. रामेश्वर कार्की हैं। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार भोलाराज सापकोटा, बिजय बराल, गौरव पहाड़ी, मरिस्का पोखरेल, कमल मणि नेपाल, रविंद्र झा, सिर्जना सुब्बा इत्यादि हैं। फ़िल्म का निर्देशन बिशारद बस्नेत ने किया है तथा कहानी एवेरेस्ट फ़िल्म अकादमी के स्टूडेंट्स ने वर्कशॉप के दौरान डेवलप किया है।
FAMOUS YOURSELF IN SOCIAL MEDIA
अगर फ़िल्म के निर्देशक बिशारद बस्नेत की बात करें तो वो एक निर्देशक के अलावा एक अभिनेता और विदूषक भी हैं। बिशारद बस्नेत, पिछले कई वर्षों से मुंबई में रहते हुए भी नेपाली फ़िल्मो में काफी सक्रीय हैं साथ ही भारतीय फ़िल्मो में भी सक्रीय देखे जाते हैं। इनका फ़िल्म के सिलसिले में कभी नेपाल तो कभी भारत में रहना लगा रहता है। सबसे रोचक बात यह है की फ़िल्म ‘मिस्टर भर्जिन’ की कहानी एवेरेस्ट फ़िल्म अकादमी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने वर्कशॉप के दौरान डेवलप किया है। फ़िल्म की शूटिंग काठमांडू सहीत नेपाल के कई मनोरम स्थलों पर की गयी है।
लीडिंग वेबसाइट संजना सिनेग्लोबल से बात करते हुए बिशारद बस्नेत ने बताया की ‘मिस्टर भर्जिन’ एक फुल -टू धमाल कॉमेडी फ़िल्म है और इसमें 35 की एज ग्रुप का कैरेक्टर्स है। फ़िल्म की कहानी, कैरेक्टर के शादी नहीं होने और उनके साथ घट रही घटनाओं से उनके मानसिक अवस्था में आये बदलाव पर आधारित है। वैसे तो यह फ़िल्म नवयुवको को ध्यान में रख कर बनायीं गयी है लेकिन फ़िल्म में जिस प्रकार कॉमेडी फैक्टर रखा गया है उससे दावे के साथ यह कहा जा सकता है की यह फ़िल्म सभी वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी। जब दर्शक इस फ़िल्म को सिनेमा हॉल में देखेंगे तो हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे। फ़िल्म को बाद में हिंदी में डब करने की भी योजना है ताकि हिंदी दर्शक भी इस फ़िल्म का लुफ्त उठा सकें। मिस्टर भर्जिन 17 अगस्त को नेपाल के सिनेमघरों में रिलीज़ होगी।

Bhojpuri Media
Contact for Advertisement

Mo.+918084346817

+919430858218

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/

Twitter :- http://@bhojpurimedia62

Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730

You Tube https://www.youtube.com/bhojpurimediadotnet