नन्हे हुनरबाज रनवे शो का भारतीय मंडपम में हुआ प्रि-फिनाले-दीपू राज
फैशन इवेंट कम्पनी के द्वारा बिहार के कई उभरते कलाकारों-विशिष्ट जनों का किया गया सम्मान-दीपू राज
पटना
फैशन इवेंट कम्पनी के द्वारा पटना के भारतीय मंडपम में नन्हे हुनरबाज रनवे शो का प्रि-फिनाले संपन्न हुआ,साथ मे फैशन इवेंट कम्पनी के द्वारा बिहार के उभरते कलाकरों विभिन्न क्षेत्रों में था विशिष्ट जनों का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये खूब प्यार दिया गया, हुआ,5 जज पैनल जिसमे टीवी सीरियल एक्टर नी कश्यप, इंटरनेशनल मॉडल सुचिता सिंह ,दीपिका राजपुर रनवे मॉडल, शुभम कुमार ( रॉकी),आर्या ड्लॉइस ने जजमेंट किया ,, इस शो के कोमल कुमारी प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट रितु जी मुख्य रूप से उपस्थित थे!
3 साल से 12 साल के नन्हे कलाकारों ने अपने अंदर की कला से दर्शकों का मन जीत लिया ,दीपू राज बताया कि जिस विजन से हमने नन्हे हुनरबाज रनवे शो का विजन देखा था वह अब सच हो रहा है बिहार में कलाकारों और टैलेंट की कमी नही है जो प्रि-फिनाले में साफ साफ झलक रहा था,छोटे बच्चों ने सिंगिग,डांसिंग, नुख्शे करकर अपने टैलेंट को पेश किया प्रि-फिनाले से शेलेक्ट बच्चे ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ेंगे!
इस कार्यक्रम को बेहतरीन बनाने में फैशन इवेंट इन हेड केसरी टाइगोर और विजय चंद्रा, साथ शिवजी वेडिंग इवेंट ने मैनेजमेंट संभाला।( विकास कुमार गुप्ता फोटोग्राफी पार्टनर राहुल रॉय ने संभाला और अपने हुनर से दिखाया जलवा।। इवेंट तहे दिल से शुक्रिया करती है।
Add Comment