Entertainment News

नवरात्री में भोजपुरी फिल्म ‘वध’ का पहला पोस्टर जारी

नवरात्री में भोजपुरी फिल्म ‘वध’ का पहला पोस्टर जारी
नवरात्री में भोजपुरी फिल्म ‘वध’ का पहला पोस्टर जारी

नवरात्री में भोजपुरी फिल्म ‘वध’ का पहला पोस्टर जारी

ग्लोबल आर्ट इंफोटेनमेंट प्रा.लि. व एस आर इंफोटेनमेंट के बैनर तले रक्षा गुप्ता और बिराज भट्ट स्टारर फिल्म ‘वध’ का आज नवरात्री के पर्व के अवसर पर पहला पोस्टर जारी किया गया | फिल्म के लेखक व निर्देशक है सोम भूषण श्रीवास्तव और संगीत दिया है मधुकर आनंद ने | फिल्म के निर्माता है शिवम् बरनवाल एवं सह निर्माता है अभिषेक शुक्ला और हर्ष त्रिपाठी | फिल्म की कहानी महिला प्रधान है, जो नारी की शक्ति और उसके अस्तित्व को दिखाती है | एक स्त्री की रक्षा पुरुष करता है.. यही मान्यता है समाज में | मगर जब बात औरत की अस्मिता पर आ जाये तो हर नारी एक दुर्गा है.. हर स्त्री एक काली | अत्याचार और व्यभिचार हद से ज्यादा बढ़ जाये तो शिव और शक्ति का संगम उसके सर्वनाश .. उसके वध का कारण बनता है..| फिल्म पूरी तरह बन कर तैयार है | जल्द ही इसके ट्रेलर को प्रदर्शित किया जायेगा |