Entertainment News

नववर्ष पर आनन्द ओझा, अंजना सिंह की भोजपुरी फिल्म ”लव एक्सप्रेस” का फर्स्ट लुक वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया जारी

नववर्ष पर आनन्द ओझा, अंजना सिंह की भोजपुरी फिल्म ”लव एक्सप्रेस” का फर्स्ट लुक वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया जारी
नववर्ष पर आनन्द ओझा, अंजना सिंह की भोजपुरी फिल्म ”लव एक्सप्रेस” का फर्स्ट लुक वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया जारी

नववर्ष पर आनन्द ओझा, अंजना सिंह की भोजपुरी फिल्म ”लव एक्सप्रेस” का फर्स्ट लुक वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया जारी

रीयल हीरो आनन्द ओझा, हॉट केक अंजना सिंह के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ”लव एक्सप्रेस” का फर्स्ट लुक वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने जारी किया है। यह फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया में लांच हुआ इस फ़िल्म के पहले पोस्टर में आनन्द ओझा और अंजना सिंह एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए रेलवे की पटरी पर भागते हुए दिख रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म की स्टोरी ट्रेन के अंदर होने वाली एक घटना पर बेस्ड है जो बहुत ही प्यारी सी प्रेम कहानी है। यह फ़िल्म दर्शकों के लिए सरप्राइज पैक्ड है, जोकि फिल्म देखने वाले दर्शकों को रोमांचित कर देगी। गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ”लव एक्सप्रेस” की शूटिंग झारखण्ड के रमणीय लोकेशन पर की गई है। फ़िल्म के निर्देशक विष्णु शंकर ”बेलू” हैं जिन्होंने इसकी कहानी भी लिखी है। इस फिल्म के निर्माता नितेश सिन्हा हैं, जिनकी बतौर प्रोड्यूसर यह पहली भोजपुरी फिल्म है। फ़िल्म के सह निर्माता आर्यन (आर्यन कुमार पासवान) हैं। फिल्म का संगीत मधुकर आनंद ने तैयार किया है, गाने को बीरेंद्र पांडेय ने लिखा है।

श्री चित्रगुप्त फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ”लव एक्सप्रेस” के पटकथा लेखक अमित चौधरी, संवाद लेखक संजय राय हैं। निर्देशक विष्णु शंकर ”बेलू”, डीओपी आर. आर. प्रिंस, देवेन्द्र तिवारी हैं। फाइट मास्टर चन्द्र पन्त, बाजीराव, एडिटर धरम सोनी, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, संतोष सर्वदर्शी हैं। कला निर्देशक महेंद्र सिंह, कार्यकारी निर्माता कृष्णेन्दू हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार आनन्द ओझा, अंजना सिंह अवधेश मिश्रा, विष्णु शंकर बेलू, आनन्द मोहन पांडेय, सीमा सिंह, विनोद मिश्रा, अनूप अरोरा, प्रिया पांडेय, सुनीता शर्मा, त्रिपुरारी यादव, साइना आदि हैं। फ़िल्म का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास है।