Entertainment News

नृत्यांगन हॉबी सेंटर का वैलेंटाइन डे सेलेब्रेशन 09 फरवरी को

नृत्यांगन हॉबी सेंटर का वैलेंटाइन डे सेलेब्रेशन 09 फरवरी को

पटना 14 जनवरी प्यार, स्नेह और रोमानियत का प्रतीक वैलेनटाइन डे राजधानी पटना के सुप्रसिद्ध डांस सेंटर नृत्यांगन हॉबी की ओर से 09 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। वैलेंटाइन डे आज एक ग्लोबल फेस्टिवल बन गया है। एक तो वसंत का मौसम और ऊपर से आबोहवा में मोहब्बत की मिठास।राजधानी पटना में प्यार का संदेश देने वाले वैलेंटाइन डे को सेलेबेट्र करने के लिये सुप्रसिद्ध डांस सेंटर नृत्यांगन हॉबी की ओर से आगामी 09 फरवरी को राजीव नगर के रोड नंबर 23 स्थित शिवी कम्युनिटी हॉल में “लव इज लाइफ” थीम पर वैलेंटाइन डे का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन दोपहर दो बजे से शाम 06 बजे तक किया जायेगा।

 

नृत्यांगन हॉबी सेंटर की डायरेक्टर मौसम शर्मा ने बताया कि वैलेंटाइन डे में शामिल होने वाले लोगों के लिये मात्र 300 की राशि रखी गयी है। वैंलेंटाइन डे कार्यक्रम में शिरकत करने वाले और स्टॉल लगाने तथा अपने बिजनेस को प्रमोशन करने के इचछुक लोग 9304895882 ,7004216469,9955240612 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम में कपल डांस कंपटीशन ,मिस्टर एंड मिस वैंलेंटाइन ,मिस वैंलेंटाइन ,बेस्ट बेस्टी और बेस्ट मदर एंड डॉटर कंपटीशन कराये जायेंगे जिनके विजेताओं को गिफ्ट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया जायेगा।

 

मौसम शर्मा ने बताया कि वैलेनटाइन डे जरुरी नहीं कि सिर्फ प्रेमी-प्रेमियों के लिए ही बना है।यह दिन तो प्रेम को दर्शाने के लिए होता है और प्रेम सबके बीच होता है।एक मां का उसके बच्चे के प्रति, एक दोस्त का दोस्त के लिए या पति का अपनी पत्नी के लिए. वैंलेंटाइन डे के दिन आप जिससे भी प्यार करते हैं या उसके प्यार के लिए उसे धन्यवाद देना चाहते हैं तो उसे अपना वैलेंटाइन बनाइए, गुलाब दीजिए।