एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने बी फॉर नेशन के गरीब एवं वंचित बच्चों को दी शिक्षण सामग्री
पटना 06 फरवरी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने बी फॉर नेशन के गरीब एवं वंचित बच्चों को शिक्षण सामग्री और गिफ्ट दी है।
सामाजिक संस्था बी फॉर नेशन की ओर से पटना के मंदिरी स्थित हथुआराज संस्कृत महाविद्यालय में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पटना एयरपोर्ट से आये इंडिगो के कर्मचारियों ने शिरकत की। इंडिगो ने सीएसआर के तहत बी फॉर नेशन के गरीब एवं वंचित बच्चों को शिक्षण सामग्री ,कंबल और गिफ्ट दी।
इस अवसर पर बी फॉर नेशन के बच्चों ने डांस कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे इंडिगो कंपनी की ओर से आये गणमान्य अतिथियों ने बेहद पसंद किया। इसके बाद इंडिगो के कर्मचारियों ने आरोही , बेबो,गोपाल , विद्या समेत कई अन्य बच्चों को पुरस्कृत का उनका हौसला बढ़ाया। इंडियो के कर्मचारियों ने वहां पौधारोपण भी किया। बी फॉर नेशन संस्था के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि उनकी संस्था गरीब एवं पिछड़े बच्चों को रोजाना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और साथ में नृत्य, कराटे,कंप्यूटर म्यूजिक, व्यक्तित्व में निखार के लिए एक प्रोजेक्ट शार्प माइंड द एक्स्ट्रा क्लासेस शाम 4:00 से 6:00 बजे तक चलाती है जिसमें बड़े-बड़े स्कूल के शिक्षक एवं कंपटीशन की तैयारी करने वाले शिक्षक इन बच्चों को शिक्षा देते हैं साथ ही साथ संगीत, नृत्य, कराटे, कंप्यूटर ,स्किल डेवलपमेंट इत्यादि की विशेष जानकारी रखने वाले शिक्षक भी इन बच्चों को रोजाना तालीम देने आते हैं।बच्चों के व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण हेतु संस्था के द्वारा बच्चों को रामायण, गीता एवं अन्य पौराणिक काव्यों एवं वेदों कि शिक्षा भी दी जाती है।
इस अवसर पर इंडिगो के कर्मचारी शालिनी कुमारी, शिवेन्द्र सिंह ,रंजीत पटेल ,नीरज सिंह और बी फॉर नेशन के सदस्य प्रेम लता,लीना तिवारी , इंदु उपाध्याय ,रिधिमा श्रीवास्तव ,वंदना झा, संतोष कुमार समेत कई अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।
Add Comment