Entertainment News

राजधानी पटना में 14 फरवरी को खुलेगा हेलरिवो वर्क स्टूडियो

राजधानी पटना में 14 फरवरी को खुलेगा हेलरिवो वर्क स्टूडियो

पटना 06 फरवरी राजधानी पटना में आगामी 14 फरवरी को हेलरिवो वर्क स्टूडियो कोवर्किग स्पेस ऑफिस की शुरूआत की जा रही है।
राजधानी दिल्ली ,मुंबई और कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों की तरह पटना में भी एक नया ट्रेंड छा रहा है। ये है को-वर्किंग स्टूडियो का है।एक छत के नीचे कई दफ्तर और उसमें काम करते युवा प्रोफेशनल। युवा उद्यमियों को ये नया कॉन्सेपट बहुत भा रहा है। अजय शर्मा इसी तर्ज पर कोवर्किग स्पेस हेलरिवो वर्क स्टूडियो की शुरूआत करने जा रहे हैं। राजधानी पटना के रामकृष्णानगर , श्यामा पैलेस, नियर एसबीआई पटना 27 में यह ऑफिस वेलेनटाइन डे 14 फरवरी के अवसर पर खोला जा रहा है।

अजय शर्मा ने बताया कि यदि आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास अच्‍छे से ऑफिस के लिए पैसे नहीं हैं, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, आप मा्त्र 1999 देकर हमारे लोकेशन पर बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। हमारा को-वर्किंग स्टूडियो फुली एसी और वाई-फाई युक्त है।आपको बिजली-पानी का कनेक्शन, उनका बिल, सिक्‍योरिटी, इंटरनेट ,आरओ वाटर ,लिफ्ट जैसी बिजनेस की बेसिक चीजों का भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं। उन्होंने कहा करीब 2,500 वर्ग फीट का विशाल को-वर्किंग स्टूडियो बनाया है। इसमें छोटे-बड़े करीब 50 दफ्तर हैं।

अजय शर्मा ने कहा कि हमने यहां कई तरह के प्लान बनाए हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि जो लोग नया ऑफिस खोलना चाह रहे हैं उन्हें उनके बजट में दफ्तर मुहैया कराया जाए। हमारे यहां केबिन युक्त ऑफिस की भी सुविधा उपलब्ध है। जो केबिन वाले ऑफिस की मांग करते हैं हमलोगों ने इसकी भी व्यवस्था की है। केबिन वाले ऑफिस का किराया मात्र 20,000 है। सुबह नौ बजे से लेकर रात आठ बजे तक लोग हमारे यहां काम कर सकते हैं। को-वर्किंग स्टूडियों में अपना ऑफिस खोलने वाले लोगों को निशुल्क कॉफ्रेंस हॉल और मीटिंग रूम उपलब्ध करायी जायेगी। साथ ही इस सटुडियो मे एक हाल भी बनाया गया है जीसमे 150 लोगों को बैठने की छमता है। अधिक जानकारी के लिए आप 9155684145 पर समपर्क कर सकते हैं ।

Tags