पटना में पहली बार चलेगा हरियाणवी सेंशेसन सपना चौधरी का जादू
पटना, 23 दिसंबर 2019 : अगर आप पुराने साल को शानदार तरिके से अलविदा और भव्य स्वागत करना चाहते हैं, तो तैयार जो जाईये। क्यूंकि ३० दिसंबर २०१९ को राजधानी पटना के ज्ञान भवन में हरियाणवी सेंशेसन सपना चौधरी का लाइव कंसर्ट आयोजित किया जा है. पटना में सपना चौधरी का लाइव कंसर्ट पहली बार आयोजित हो रहा है.उनके साथ बॉलिवुड सिंगर कनिका चौधरी और दानिश खान भी इस कंसर्ट में लाइव परफॉरमेंस देंगी। ये जानकारी आज इस लाइव कंसर्ट के आयोजक आनंद कुमार ने आज पटना में एक प्रेस वार्ता के दौरान दी.
उन्होंने बताया कि बॉलिवुड की इस शानदार शाम में पटनाइट्स को फुल टू मनोरंजन के साथ साथ मिलेगा लजीज वयंजनो का तौहफा। इसमें तीन तरह के पास से एंट्री होगी। वीवीआईपी, वीआईपी और स्पेशल पास के जरिये ही एंट्री होगी, जिसके लिए क्रमशः ५०००, २५०० और १००० का शुल्क होगा। ५००० वाले वीवीआईपी में कपल एंट्री होगी और यह फ्रंट रो होगा। उसके २५०० वाले वीआईपी पास में भी कपल एंट्री होगा, जिसमे सनकेक्स की व्यवस्था होगी और स्पेशल पास पर सिंगल एंट्री होगी.. पास आर्किड मॉल, ए एन कॉलेज के अपोजिट उपलबध होगा। इस प्रेस वार्ता में शिखा नरूला, मुस्कान शास्त्री उपस्थित रहे
उन्होंने बतया कि आर्मी और एक्स आर्मी अफसर के परिवार को पास पर २० % डिस्कांउट मिलेगा! साथ ही १० पास एक साथ खरीदने पर भी १० % डिस्काउंट मिलेगा।
Add Comment