शक्ति कपूर दिखेंगे प्रोफेसर की भूमिका में,ज्योतिष विद्या की होगी चमत्कार
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आये दिनों कई अलग अलग मुद्दों और अनेको कहानियों पर फ़िल्म बन रही है हर बड़ेबड़े निर्माता अपनी अलग अलग फिल्मो के जरिये दर्शकों के बीच कुछ संवाद स्थापित करने में लगे हुए है।इसी कड़ी में पीएम फिल्म्स एंड प्रोडक्शन के बैनर तले बनी और प्रवीण पटेल निर्मित तथा सन्नी कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म”लव स्कोप”की चर्चाएं इन दिनों बॉलीवुड ट्रेड में खूब जोरो से चल रही है,जहा एक तरफ लोग कोरोना जैसी महामारी से सुर्खिया बटोर रही ,वही दूसरी तरफ ज्योतिष शास्त्र पर आधारित “लव स्कोप” दर्शकों को ए बतायेगी जो भाग्य में लिखा है वो होकर ही रहेगा।
दरसल “लव स्कोप” पूरी तरह से एक फैमली ड्रामा है जिसमे लभ स्टोरी,एक्शन कॉमेडी का तड़का के साथ साथ नए कॉन्सेप्ट फ़िल्म की प्लस पॉइंट है। फ़िल्म के निर्माता से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने फिल्म की बाकी विषय वस्तुओ को इन्होंने पूरी तरह से स्पष्ठ नही किया है,सिर्फ उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म हमने दर्शको के लिए बनाई है ,जिसमे मनोरंजन का हर वो रंग होगा जिसे देख दर्शक खूब एन्जॉय करेंगे।बताते चले कि इस फ़िल्म के निर्माता इवेन्ट्स दुनियां का एक बड़ा नाम है इन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े बड़े सेलेब्रेटी के साथ इन्होंने इवेंट ऑर्गेनाइजेड किया है।”लभ स्कोप” इनकी पहली हिंदी फ़िल्म होगी, अब देखना यह काफी दिलचस्प होगा कि दर्शक इनकी पहली फ़िल्म को कितना सराहेगी।
निर्देशक सन्नी कुमार को मानो तो फ़िल्म पूरी तरह से एंटरटेनमेंट का फूल पैकेज है।लभ स्कोप की हर दृश्य दर्शको को अपने ओर आकर्षित करेंगी।सबसे उल्लेखनीय यह है अबतक बॉलीवुड हो या अन्य क्षेत्रीय भाषे की फिल्मे हो किसी ने भी ज्योतिष शास्त्रों की जगह नही दी है लेकिन इस फ़िल्म में ज्योतिष शास्त्रों के आधुनिक चमत्कारो को भी बड़ी ही बखूबी पूर्वक दिखया गया है।बरहाल इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार है अनुज शिकीरी, कुलदीप कुमार,साहिल कोली,स्वाति कपूर,डियाना ,इश्मिता जैकर और बॉलीवुड फेम् शक्ति कपूर ।इस फ़िल्म के सभी कलाकारों ने फ़िल्म में बड़ी ही बखूबी पूर्वक अपने अभिनय को निभाया है ,वही बॉलीवुड फेम् शक्ति कपूर की बात की जाए तो वो प्रोफेसर की रोल कर पूरी फिल्मो में जान ला दिये है।फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य तेज गति से चल रही है।
… [Trackback]
[…] Info on that Topic: bhojpurimedia.net/pm-films-and-production-lekar-aa-rahi-hai-film-love-scope/ […]
… [Trackback]
[…] Find More Information here on that Topic: bhojpurimedia.net/pm-films-and-production-lekar-aa-rahi-hai-film-love-scope/ […]
… [Trackback]
[…] Information to that Topic: bhojpurimedia.net/pm-films-and-production-lekar-aa-rahi-hai-film-love-scope/ […]
… [Trackback]
[…] There you can find 44019 more Information to that Topic: bhojpurimedia.net/pm-films-and-production-lekar-aa-rahi-hai-film-love-scope/ […]
… [Trackback]
[…] Find More to that Topic: bhojpurimedia.net/pm-films-and-production-lekar-aa-rahi-hai-film-love-scope/ […]
… [Trackback]
[…] Info on that Topic: bhojpurimedia.net/pm-films-and-production-lekar-aa-rahi-hai-film-love-scope/ […]