Entertainment News

Pramod Premi, Mani Bhattacharya की “PREM KI SAUGANDH ” का Trailer Worldwide Records भोजपुरी ने किया रिलीज

प्रमोद प्रेमी यादव, मणि भट्टाचार्य की "प्रेम की सौगंध" का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने किया रिलीज
प्रमोद प्रेमी यादव, मणि भट्टाचार्य की "प्रेम की सौगंध" का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने किया रिलीज

प्रमोद प्रेमी यादव, मणि भट्टाचार्य की “प्रेम की सौगंध” का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने किया रिलीज

यूथ स्टार प्रमोद प्रेमी यादव Pramod Premi Yadav,और मणि भट्टाचार्य Mani Bhattacharya, स्टारर फिल्म “प्रेम की सौगंध” का धमाकेदार ट्रेलर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस फ़िल्म के राइट्स भी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं। फिल्म के ट्रेलर में प्रमोद प्रेमी यादव और मणि भट्टाचार्य बेहद रोमांटिक लुक में दिख रहे हैं। दोनों सितारों की जोड़ी और इनकी केमिस्ट्री गजब की दिख रही है। यह फ़िल्म पारिवारिक और रोमांटिक कहानी पर बेस्ड है।

लिंकः https://youtu.be/PcJ6QHYzbQQ

इस फिल्म में प्रमोद प्रेमी यादव और मणि भट्टाचार्य की जोड़ी नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। वे इस टाईप की कहानी पर पहली बार काम कर रहे हैं। वे अलग अलग गेटअप में हैं। दर्शकों को प्रमोद प्रेमी यादव के भरपूर एक्शन का जलवा देखने को मिल रहा है। इस फिल्म की कहानी काबिले तारीफ है। मणि भट्टाचार्य इस में एक चैलेंजिंग भूमिका में हैं। वे इस फिल्म में प्रमोद प्रेमी की प्रेमिका और फिर पत्नी के रूप में पर्दे पर दिखाई देंगी।

बता दें कि इस मे प्रमोद प्रेमी पहली बार डबल रोल में नजर आने वाले हैं। दबंग डायरेक्टर दिलीप जान के निर्देशन में बनी फिल्म “प्रेम की सौगंध” की शूटिंग उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, दीन दयाल उपाध्याय जिला के इलाकों में हुई है।

उल्लेखनीय है कि डीआरएस एंड गीतांजली फिल्म्स प्रोडक्शन प्रा.लि. के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म प्रेम की सौगंध की निर्मात्री गीतांजलि है एवं सह निर्माता दीपक सिंह हैं। फ़िल्म के पटकथा लेखक निर्देशक दिलीप जान, संगीतकार कृष्णा बेदर्दी, अनुज तिवारी व अशोक राव, गीतकार कृष्णा बेदर्दी, शेखर मधुर, विनय निर्मल, दिनेश मधेशिया, अविनाश पाण्डेय हैं। कथा संवाद लेखक संजयसुहाना, एक्शन डायरेक्टर हीरा यादव, एडिटर दीपक जौल, डीओपी जगमिंद्र सिंह हुन्डल (जग्गी पाजी), कोरियोग्राफर संतोष सरदर्शी, आर्ट डायरेक्टर विजय यादव हैं।

फ़िल्म के मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव Pramod Premi Yadav, , मणि मणिभट्टाचार्य, अयाज़ खान, हीरा यादव, रजनीश पाठक, संतोष श्रीवास्तव, श्रद्धा नवल, खुशबू यादव, कोमल झा, मनोज उपाध्याय, बीएम राय, डीके विश्वकर्मा इत्यादि हैं।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

Add Comment

Click here to post a comment