श्री कृष्ण का अलख जगाने आ रही हैं प्रिया मल्लिक पटना के श्रीकृष्ण महोत्सव में .!
बॉलीवुड गायिका प्रिया मल्लिक आजकल अपने कार्यक्रमों को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं । वो स्टेज से लेकर स्टूडियो तक हर जगह अपने कार्यक्रमों को बेहतर संयोजनों के माध्यम से प्रस्तुति दे रही हैं ताकि किसी आयोजन में उनकी सहभागिता छूट ना जाए और ना ही उनकी वजह से किसी आयोजक को कोई परेशानी का सामना करना पड़े । ऐसे में आजकल पटना के मिलर ग्राउंड , वीरचन्द पटेल पथ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं ।
इसबार श्रीकृष्ण महोत्सव में अनेकों रँगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे । इस महोत्सव में दही हांडी कार्यक्रम, भक्ति नाइट्स और भी कई कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई है जिसमें बॉलीवुड से लेकर कई अन्य क्षेत्र के कलाकार भी अपनी कलाओं के प्रदर्शन से लोगों के बीच मनोरंजन प्रस्तुत करेंगे । इसबार आयोजकों की तरफ से विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए आकर्षक इनामों की घोषणा भी की गई है जो कि प्रतिभागियों के बीच विजेता बनने वाले ग्रुप को प्रदान की जाएंगी । इसी श्रीकृष्ण महोत्सव में प्रिया मल्लिक भी शामिल होने के लिए पटना के मिलर ग्राउंड में 6 तारीख़ को आ रही हैं ।
यह आयोजन पटना के श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है जो कि एक रजिस्टर्ड संस्था है । यह संस्था अक्सर ऐसे भक्ति कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करते रहती है । अबकी बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर आयोजन समिति ने बहुत सारी तैयारियां कर रखी हैं । इसबार के आयोजन में कई गणमान्य लोगों को निमंत्रित किया गया है , और कई प्रकार के भक्ति सह रँगारंग कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनाई गई है जिसमें बहुत सारे कलाकार अपनी टोलियों समेत हिस्सा लेंगे । बॉलीवुड की मशहूर गायिका प्रिया मल्लिक का कार्यक्रम इसी श्रीकृष्ण महोत्सव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन 6 सितम्बर को शाम में आयोजित होगा । यह आयोजन पटना के मिलर ग्राउण्ड , वीरचन्द पटेल पथ में आयोजित होगा ।
… [Trackback]
[…] Read More to that Topic: bhojpurimedia.net/priya-mallik-is-coming-to-awaken-the-spirit-of-shri-krishna-in-patnas-shri-krishna-mahotsav/ […]
… [Trackback]
[…] Find More Info here on that Topic: bhojpurimedia.net/priya-mallik-is-coming-to-awaken-the-spirit-of-shri-krishna-in-patnas-shri-krishna-mahotsav/ […]
… [Trackback]
[…] Here you can find 72080 more Info on that Topic: bhojpurimedia.net/priya-mallik-is-coming-to-awaken-the-spirit-of-shri-krishna-in-patnas-shri-krishna-mahotsav/ […]