Entertainment News

पीआरओ संजय भूषण पटियाला की आज  पटना में होगी सगाई

पीआरओ संजय भूषण पटियाला की आज  पटना में होगी सगाई
पीआरओ संजय भूषण पटियाला की आज  पटना में होगी सगाई
पीआरओ संजय भूषण पटियाला की आज  पटना में होगी सगाई
——————————————————————–+

पत्रकारिता से अपने करियर की शुरूआत कर पीआर इंडस्‍ट्री में खुद को स्‍थापित करने वाले पीआरओ संजय भूषण पटियाला जल्‍द ही परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं। इसी सिलसिले में आज यानी मंगलवार को राजधानी पटना के एग्‍जीवीशन रोड स्थित होटल रिपब्लिक में संजय भूषण पटियाला की सगाई बिभा कुमारी से एक भव्‍य समारोह में होगी। संजय की सगाई की तैयारी जोर – शोर से चल रही है। खुद संजय भूषण पटियाला आज मुंबई से पटना आ चुके हैं। संजय की सगाई में उनकी फैमली के साथ – साथ पारिवारिक मित्र और फिल्‍म इंडस्‍ट्री के जानेमाने नाम के शामिल होने की खबर है।
आपको बता दें कि  इलाहाबाद से आने वाले संजय भूषण पटियाला भोजपुरी इंडस्‍ट्री के सबसे भरोसेमंद पीआरओ हैं। इन्‍होंने अब तक इंडस्‍ट्री लगभग 250 से भी अधिक फिल्‍मों के लिए पीआर का काम किया है और इन दिनों कई फिल्‍में इनके हाथ हैं। इसके अलावा संजय रवी किशन ,खेसारीलाल यादव, पवन सिंह, प्रदीप पांडेय चिंटू, अरविंद अकेला कल्‍लू, यश कुमार, राजकुमार आर पांडेय, रानी चटर्जी, काजल राघवानी, शुभी शर्मा, काजल यादव, प्रियंका पंडित, गुंजन पंत ,निशा दूबे ,अजय दिषित ,रवी य़ादव , विनोद  य़ादव , विजय गुप्ता ,मानमोहान मिश्रा , अमरिश सिंह , जैसे सेलिब्रिटी के पसर्नल पीआरओ भी हैं