News

राकेश मिश्रा आज से शुरू करेंगे अपनी नई फिल्म”बंधन प्यार के”की शूटिंग

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH राकेश मिश्रा आज से शुरू करेंगे अपनी नई फिल्म”बंधन प्यार के”की शूटिंग भोजपुरी फ़िल्म जगत के चॉकलेटी युवा स्टार राकेश मिश्रा अपनी नई फिल्म “बंधन प्यार के”की शूटिंग आज से स्टील प्लान्ट के नाम से फेमस शहर बोकारो में शुरू करेंगे।निर्माता राहुल सिंह और निर्देशक अरविंद बिलास के निर्देशन में बन […]
BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH
राकेश मिश्रा आज से शुरू करेंगे अपनी नई फिल्म”बंधन प्यार के”की शूटिंग
भोजपुरी फ़िल्म जगत के चॉकलेटी युवा स्टार राकेश मिश्रा अपनी नई फिल्म “बंधन प्यार के”की शूटिंग आज से स्टील प्लान्ट के नाम से फेमस शहर बोकारो में शुरू करेंगे।निर्माता राहुल सिंह और निर्देशक अरविंद बिलास के निर्देशन में बन रही फिल्म में राकेश मिश्रा एक अद्धभुत किरदार करते नज़र आएंगे जो अन्य किसी को करना बड़ी ही मुश्किल है अपनी इस कैरेक्टरों में ढलने के लिए वो अपने आप पे काफी मेहनत किया।
उनका मानना यह कि फ़िल्म मेरे दिल के काफी  करीब है।फ़िल्म के लेखक ने फ़िल्म की कहनी बड़े की कुशलता पूर्वक लिखा है उम्मीद यह कि यह की फ़िल्म एक नया इतिहास रचेगी।फ़िल्म के लीड एक्ट्रेस अभिनेत्री शुभी शर्मा है।जबकि राकेश की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने को तैयार है।
उन सभी फिल्मों में राकेश अलग अलग दमदार किरदार निभाते दिखेंगे। उल्लेखनीय यह कि उन्होंने हाल में ही वो रवि सिन्हा के निर्देशन में बन रही फिल्म”गिरफ्तार”साइन किया है।जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू की जायेगी।