Entertainment First Look News

Ratnesh Barnwal, Madhu Singh Rajput की फिल्म ‘छोटे बलम की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट लुक आउट, दिखी छोटे कद के दूल्हे की लंबी लुगाई से शादी

Ratnesh Barnwal, Madhu Singh Rajput की फिल्म 'छोटे बलम की प्रेम कहानी' का फर्स्ट लुक आउट, दिखी छोटे कद के दूल्हे की लंबी लुगाई से शादी
Ratnesh Barnwal, Madhu Singh Rajput की फिल्म 'छोटे बलम की प्रेम कहानी' का फर्स्ट लुक आउट, दिखी छोटे कद के दूल्हे की लंबी लुगाई से शादी

रत्नेश बरनवाल, मधु सिंह राजपूत की फिल्म ‘छोटे बलम की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट लुक आउट, दिखी छोटे कद के दूल्हे की लंबी लुगाई से शादी

छोटे कद के रत्नेश बरनवाल और लम्बी एक्ट्रेस मधु सिंह राजपूत की फिल्म ‘छोटे बलम की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट लुक आउट

पहली बार हिंदुस्तान में पहली ऐसी फिल्म आ रही है, जो रीयल शॉर्ट हाईट के एक्टर पर फ़िल्म बनी है, जिसका नाम है ‘छोटे बलम की प्रेम कहानी’। इस फ़िल्म के हीरो छोटे कद के एक्टर रत्नेश बरनवाल Ratnesh Barnwal हैं। यह एक बहुत ही इमोशनल फिल्म है, जो पूरे परिवार के हर सदस्य को रुला देगी। फिल्म के हीरो रत्नेश बरनवाल के बारे में बात करें तो वे लगभग सौ से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। दर्शकों को अपनी एक्टिंग से रिझाने वाले वाले एक्टर रत्नेश बरनवाल, जो खुद में एक छोटे बलम बने हैं। वहीं उनकी लंबी लुगाई मधु सिंह राजपूत हैं। उनके साथ इस फिल्म में पहली बार विलेन बने मामा की भूमिका में किशन यादव हैं। बाल कलाकार मास्टर सिद्धांत बरनवाल हैं। इस फिल्म में और भी कई कलाकार बेहतरीन काम किये हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती में कई गई है।

गोस्वामी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म ‘छोटे बलम की प्रेम कहानी’ के निर्माता दिवाकर गिरी हैं। सह निर्माता लक्षण यादव हैं। इस फिल्म का निर्देशन किया है बहुत ही टैलेंटेड डायरेक्टर राम बृक्ष गोंड हैं, जिन्होंने टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’, ‘ज्योति’ आदि का सफल निर्देशन किया है। उन्होंने पहली बार शार्ट हाईट के एक्टर रत्नेश बरनवाल और बड़ी हाईट की एक्ट्रेस मधु सिंह राजपूत को लेकर बेहतरीन फिल्म ‘छोटे बलम की प्रेम कहानी’ बनाई है। इस फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता किशन यादव हैं। वहीं इस फिल्म के प्रोजेक्ट डिजाईनर रत्नेश बरनवाल Ratnesh Barnwal हैं। फ़िल्म की कथा रत्नेश बरनवाल ने लिखा है, जबकि पटकथा पप्पू प्रीतम, राम बृक्ष गोंड ने और संवाद पप्पू प्रीतम ने लिखा है। फिल्म के गीत राजेश मिश्रा ने लिखा है, जिसे मधुर संगीत दिया है म्यूजिक डायरेक्टर दिनेश यादव ने। इस फिल्म में कुल 6 गाने हैं। सिंगर प्रियंका सिंह, आलोक कुमार, राजेश मिश्रा हैं। फिल्म के डीओपी सनी शर्मा, एडिटर राजेश शाह, प्रोडक्शन मैनेजर राहुल शर्मा हैं। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन दिव्य ज्योति स्टूडियो में किया गया है। फिल्म के मुख्य कलाकार रत्नेश बरनवाल, मधु सिंह राजपूतMadhu Singh Rajput,  , शिवा शर्मा, मालती चौधरी, किशन यादव, कुसुम यादव, पुष्पेन्द्र राय, विद्या सिंह, नीलम नीलू, धरमनाथ यादव, मास्टर सिद्धांत बरनवाल आदि हैं।