News

रवि किशन के अवाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में के वीडियो हुआ जारी

मशहूर अभिनेता व भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन की आवाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में एक विडियो फिल्म ‘तू जीत के लिए बना’ का लोकार्पण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने रविवार की रात सीएम आवास ‘वर्षा’ में किया। लोकार्पण के समय रवि किशन व महाराष्ट्र के राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र भी […]

मशहूर अभिनेता व भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन की आवाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में एक विडियो फिल्म ‘तू जीत के लिए बना’ का लोकार्पण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने रविवार की रात सीएम आवास ‘वर्षा’ में किया।

लोकार्पण के समय रवि किशन व महाराष्ट्र के राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र भी उपस्थित थे।शायर-कवि वीरेंद्र सिंह वत्स द्वारा लिखित इस गीत को अभिनेता रवि किशन ने अपनी जोरदार आवाज में प्रस्तुत किया है।