News Entertainment

रवि त्रिपाठी ने शुरू की फिल्म लव कनेक्शन की अपार सफलता के बाद लव कनेक्शन 2′ की शूटिंग वाराणसी में

Ravi Tripathi, hero of the superhit film 'Love Connection' brought laurels to Prayagraj district
Ravi Tripathi, hero of the superhit film 'Love Connection' brought laurels to Prayagraj district

रवि त्रिपाठी ने शुरू की फिल्म लव कनेक्शन की अपार सफलता के बाद लव कनेक्शन 2′ की शूटिंग वाराणसी में

सुपरहिट फ़िल्म ‘लव कनेक्शन’ के हीरो रवि त्रिपाठी ने किया प्रयागराज जिला का नाम रोशन

गौरतलब है कि अपनी पहली फ़िल्म ‘लव कनेक्शन’ ही तहलका मचाकर एक्टर रवि त्रिपाठी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं और फिल्मी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। कम समय में मुकम्मल स्थान बना चुके रवि त्रिपाठी ने बहुचर्चित फ़िल्म ‘लव कनेक्शन’ की अपार सफलता के बाद अब फिर से फुल टू धमाल मचाने के लिए उसी फ़िल्म का सीक्वल ‘लव कनेक्शन 2’ लेकर आ रहे हैं। जिसकी शूटिंग विधिवत पूजा अर्चना करके उत्तर प्रदेश की पावन नगरी वाराणसी के रमणीय लोकेशन पर शुरू कर दी गई है। कमाल के डायरेक्टर धीरज ठाकुर के निर्देशक हैं। इस फिल्म में रवि के साथ एक बार फिर खूबसूरत अदाकारा श्लेषा मिश्रा अपनी अदा का जादू चलाने वाली हैं। वहीं बंगाली बाला संजुक्ता राय भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली हैं। उनकी तिकड़ी दर्शकों के लिए सरप्राइज पैक्ड है। यह फिल्म पूरी तरह से फैमिली ड्रामा फिल्म है। इसमें रोमांस, रोमांच, थ्रिलर, कॉमेडी और एक्शन का फुल डोज है, जिससे ऑडियंस फुल एंटरटेनमेंट होगा।

उल्लेखनीय है कि कृतार्थ फ़िल्म क्रिएशंस प्रस्तुत फिल्म ‘लव कनेक्शन 2’ के निर्माता भीमसेन त्रिपाठी हैं। निर्देशक व लेखक धीरज ठाकुर हैं। डीओपी विजय मंडल हैं। संगीतकार साजन मिश्रा, डांस मास्टर कानू मुखर्जी हैं। ईपी शाहिद आलम (जावेद) हैं। सुपर विजन बाय मनोज ओझा। मेकअप एन्ड हेयर टीम प्रकाश सोनी हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार रवि त्रिपाठी, श्लेषा मिश्रा, संजुक्ता राय, राकेश बाबू, प्रकाश जैस, रमेश द्विवेदी, लोटा तिवारी, सोनिया मिश्रा, उल्लास कुड़वा, रमजान शाह, चन्दन सिंह आदि हैं।

बता दें कि टैलेंटेड एक्टर रवि त्रिपाठी बतौर हीरो इन दिनों एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए लेकर आ रहे हैं और अपने जिला व ग्राम का नाम रोशन कर रहे हैं। रवि त्रिपाठी मूलतः उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज, ग्राम टिकरा लालगोपालगंज के मूल निवासी हैं। उन्हें बचपन से फिल्म एक्टर बनने का सपना था, लेकिन घर वालों की शर्त थी पहले पढ़ाई पूरी करना और कोई व्यवसाय शुरू करना। रवि ने घर-परिवार का मान रखते हुए अपनी जगती आँखों से हीरो बनने का सपना देखते रहे। वे मुंबई में पिछले 10 वर्षों से रहकर आज्ञाकारी बालक की तरह कहा माना और बिजनेस सेट करने के बाद पिछले दो वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में कड़ा संघर्ष करते हुए मुकम्मल पहचान बनाने में कामयाब हुए। पहली भोजपुरी फिल्म लव कनेक्शन से स्टारडम हासिल कर पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री का अपनी ओर आकर्षित कर लिए। यह फ़िल्म जब ‘भोजपुरी सिनेमा’ टीवी चैनल पर प्रसारित की गई थी तो अच्छी टीआरपी हासिल की थी।फिल्म ‘लव कनेक्शन’ की अपार सफलता के बाद रवि त्रिपाठी की आने वाली फिल्में तेरा मेरा साथ रहे, मोहे साँवरिया, लव कनेक्शन 2 हैं।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

Add Comment

Click here to post a comment

  • … [Trackback]

    […] Find More Information here to that Topic: bhojpurimedia.net/ravi-tripathi-starts-shooting-for-love-connection-2-in-varanasi-after-the-huge-success-of-love-connection/ […]

  • … [Trackback]

    […] Find More Information here on that Topic: bhojpurimedia.net/ravi-tripathi-starts-shooting-for-love-connection-2-in-varanasi-after-the-huge-success-of-love-connection/ […]