Entertainment News

रितेश पांडे, हर्षिका पूनाचा का गाना ‘गाल के तोहरा डिंपल’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज

Gaal Ke Tohra Dimpal #Ritesh Pandey #Hanshika Poonacha |Bhojpuri Movie Song 2024 |Sanam Mere Humraaj
Gaal Ke Tohra Dimpal #Ritesh Pandey #Hanshika Poonacha |Bhojpuri Movie Song 2024 |Sanam Mere Humraaj

रितेश पांडे, हर्षिका पूनाचा का गाना ‘गाल के तोहरा डिंपल’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज

भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडे और एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा की रोमांटिक जोड़ी में बेहतरीन गाना ‘गाल के तोहरा डिंपल’ यूट्यूब पर ऑडियंस के बीच रिलीज किया गया है। करोड़ो दिलों पर राज कर रहे रितेश पांडे का जब भी कोई गाना या फिल्म आती है तो ऑडियंस को खूब मजा आता है और भर भर कर लाइक कमेंट्स मिलता है। इसी कड़ी में बहुत ही शानदार कहानी के साथ बनाई गई भोजपुरी फिल्म सनम मेरे हमराज का बहुत प्यारा गाना ऑडियंस के बीच धमाल मचाने आ गया है, जिसे खूब प्यार मिल रहा है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को रितेश पांडे रोमांटिक अंदाज में गाया है, उनके स्वर में स्वर मिलाया है सिंगर किरण साहनी ने। उनकी जुगलबंदी सुनने में बहुत ही कर्णप्रिय लग रहा है। गाने के वीडियो में रितेश पांडे और हर्षिका पूनाचा की युगल जोड़ी लंदन के मन लुभावन लोकेशन पर खूब मस्ती और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस गाने में रितेश पांडे अपनी प्रेमिका से हर्षिका पूनाचा से रोमांटिक अंदाज में कहते हैं कि…’तोहरा आगे लागे दुनियाँ के ब्यूटी फेक, बाकी लइकी बिस्कुट तो बाड़ू हॉटी केक, देख के तोहर जुल्फी फ़ोटो मारे जवानी झटका रे, झटका रे, गाल के तोहरा डिंपल पे दिलवा हमर लटका रे…’
तो जवाब देते हुए हर्षिका पूनाचा कहती हैं कि ‘बन ठन के जब मैं निकलू बीएमडब्ल्यू कार से, लड़कों का हाट फेल हो जाये मेरे एक दीदार से…’

लिंकः https://youtu.be/aEB33c-SvRg?si=TEnFvi3dxHg68AKH

फ़िल्म निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी के कुशल निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म ‘सनम मेरे हमराज’ का गाना ‘गाल के तोहरा डिंपल’ का फिल्मांकन बहुत ही शानदार किया गया है। इस गाने से रितेश पांडे अपने फैन्स व ऑडियंस का दिल जीत रहे हैं। गीतकार संतोष पुरी द्वारा लिखे इस गीत को मधुर संगीत दिया है संगीतकार मधुकर आनंद ने। फ़िल्म के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे, अभय सिन्हा हैं। निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं। इस फिल्म का म्यूजिक राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के पास है।