रितेश पांडे ने जीता दर्शकों का दिल
अपनी खास गायन शैली से करोड़ों लोगों के दिलों में राज कर रहे रितेश पांडे ने शानदार अभिनय से दर्शकों का जीत लिया है। जी हां, गंगोत्री स्टूडियो प्रा. लि. प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म काशी विश्वनाथ 21 जून से एक साथ बिहार, झारखंड, मुंबई और गुजरात के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई है।
यह फ़िल्म देखने वाले दर्शकों ने रितेश पांडे के अभिनय की खूब सराहना कर रहे हैं। उनकी आवाज और मधुर गानों के फैन्स यह फिल्म देखने बाद बहुत खुश दिखाई दिये। इस फिल्म में रितेश पांडे दो अलग अलग शेड्स में सिनेप्रेमियों को बहुत आनंदित कर रहे हैं। रितेश पांडे और काजल राघवानी आकर्षक जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। उनकी यह रोमांटिक जोड़ी खूब धमाल मचा रही है।
यह फिल्म कॉमिडी, रोमांस और ऐक्शन से भरपूर है। फिल्म के निर्माता एस एस रेड्डी हैं। फ़िल्म निर्देशक सुब्बाराव गोसांगी ने निर्देशित किया है और खुद ही इसकी कहानी भी लिखी है। फ़िल्म के मुख्य कलाकार रितेश पांडेय, काजल राघवानी, सारिका ठोसर, निशा दूबे, निशा सिंह, संजय वर्मा, सकीला मजीद, उदय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र धरम, सुप्रिया, मोहन शेट्टी, रतन निहथा, अजय यादव तथा नरेंद्र शर्मा हैं।
… [Trackback]
[…] There you will find 79657 more Information to that Topic: bhojpurimedia.net/ritesh-pandey-ne-jeeta-darshako-ka-dil/ […]
Wow, awesome blog layout! How lengthy have you been running
a blog for? you made running a blog look easy. The full look of your website is wonderful, as
smartly as the content material! You can see similar here sklep