News

साजन चले ससुराल 2 का हवा निकला ।

साजन चले ससुराल 2 का हवा निकला ।   दोस्तों कहते हुए शर्म महसूस हो रही की साजन चले ससुराल 2 ढ़ाक के तीन पात साबित हुई। जो भोजपुरी स्टार 30 से 35 लाख डिमांड कररहे है । उन्हे अपनी फिल्मे थेटर में आकर देखना चाहिये । तब उनेह पता चलेगा थेटर में 35 लाख […]

साजन चले ससुराल 2 का हवा निकला ।

 

दोस्तों कहते हुए शर्म महसूस हो रही की साजन चले ससुराल 2
ढ़ाक के तीन पात साबित हुई। जो भोजपुरी स्टार 30 से 35 लाख डिमांड कररहे है । उन्हे अपनी फिल्मे थेटर में आकर देखना चाहिये । तब उनेह पता चलेगा थेटर में 35 लाख के स्टार को देखने के लिए 35 लोग नहीं आ रहे है। फेसबुक ट्विटर और व्हाट्सएप्प के ज़रिये अपनी फिल्म का प्रोमोशन करने से बेहतर होता फिल्म अच्छी बनाये । खेसारी लाल जी को फिर से सोचना चाहिए। नए टैलेंटेड डायरेक्टर राइटर के साथ काम करे ताकि उनको अपनी खोयी हुई पहचान वापस मिले । अगर एक्टर सोचते है उन्ह कहानी की समझ है । तो साजन चले ससुराल 2 नहीं बनती ।

13680736_311172222563028_3651390355893247240_n

बात करे अगर फिल्म की तो देखने में सीरियल लगता है।फिल्म बहुत स्लो है । जहा जहा सांग हम साथी जनम जनम का बजता है । वहां वहां पर फिल्म में इमोसन बनता है।बाकी फिल्म तो लूसमोसंन है। जहा तक टाइटल का सवाल है फिल्म का वो जस्टिफाई नहीं । डिरेक्टर अपनी कहानी कहने से चूक गए। मुझे एक बात नहीं समझ में आरही मनोज टाइगर जैसे बेहतरीन अदाकार ऐसे फिल्मे क्यू करते है ।बात करे बाकि कलाकारों की सबने ठिक ही एक्टिंग की है । जहा तक म्यूजिक का सवाल है । फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर घुंगरू जी सिर्फ अवार्ड लेने में मस्त है । गाने वही पुराने ट्रैक पे बनाराहे है। फोटोग्राफी सराहनी है इस फिल्म की । अगर मेरे इस पोस्ट कोई असहमत है तो ये वीडियो देखले ।

13886256_311172239229693_5164246623982908119_n

अगले हफ्ते फिर मुलाकात होगी चर्चा करेंगे पॉपकार्न खाते खाते नयी फिल्म नयी सोच के साथ।

Bhojpuri Media

( Bihar )

Mo.08084346817

09430858218

office :- 06212252458

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

Facebook :-https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/?ref=aymt_homepage_panel

Twitter :- http://@bhojpurimedia62

Google+ https://plus.google.com/u/7/110748681324707373730

You Tube https://www.youtube.com/channel/UC8otkEHi1k9mv8KnU7Pbs7