Entertainment News

शमी सिंह राजपूत बने एक्जॉटिक इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित शो के मिस्टर इंडिया

शमी सिंह राजपूत बने एक्जॉटिक इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित शो के मिस्टर इंडिया
शमी सिंह राजपूत बने एक्जॉटिक इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित शो के मिस्टर इंडिया

शमी सिंह राजपूत बने एक्जॉटिक इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित शो के मिस्टर इंडिया

दिल्ली 03अगस्त जाने माने मॉडल शमी सिंह राजपूत ने एक्जॉटिक इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित शो के फिनाले में मिस्टर इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया है।

एक्जॉटिक इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित मिस्टर इंडिया 2019 फिनाले दिल्ली में संपन्न हो गया है। इस शो में शमी सिंह राजपूत ने विजेता का खिताब जीत लिया है।

शमी सिंह राजपूत इससे पूर्व मिस्टर इस्ट इंडिया 2019 , मिस्टर दिल्ली ,मिस्टर बिहार जैसे खिताब अपने नाम कर चुके हैं। शमी सिंह राजपूत ने मिस्टर इंडिया का खिताब बिहार को समर्पित किया है।

 

उन्होंने कहा बिहार में प्रतिभाओं की कमी नही है। यदि उन्हें उचित अवसर और बड़े मंच दिये जाये तो वह कामयाबी का परचम लहरा सकते हैं। बिहार के लोगो कला की बेहद समझ है जरूरत सिर्फ उन्हे निखारने की है।

 

ऐसे बेहतरीन शो के साथ जुड़कर काफी अच्छा लगा। मैं तहे दिल से शो के आयोजनकर्ता को धन्यवाद करना चाहता हूँ कि मुझे इस शो से जुडने का अवसर मिला।