समाजसेवी व अभिनेता पंकज तिवारी (पप्पू) ने स्कूली बच्चों को पाठन सामाग्री वितरित किया प्रतापगढ़ में
पप्पू तिवारी (पंकज तिवारी) ने प्रतापगढ़ में स्कूली बच्चों को पाठन सामाग्री किया वितरण
कई फिल्मों में अपनी शानदार अभिनय से दिल जीतने वाले फिल्म अभिनेता व समाज सेवी पप्पू तिवारी (पंकज तिवारी) की दरियादिली की जितनी तारीफ की जाय वह कम ही होगी। चाहे वह गाँव हो शहर वे जब भी जहाँ पर भी रहते हैं, हर किसी जरूरतमंद की मदद करने में हमेशा तत्पर रहते हैं। साथ ही शिक्षा और विद्यार्थियों के प्रति उनका बहुत गहरा लगाव है। वे चाहते हैं कि गाँव का हर बच्चा पढ़ लिखकर सफल बने और अपने माता-पिता का नाम रोशन करे। यही वजह है कि जब पप्पू तिवरी (पंकज तिवारी) गाँव जाते हैं तो स्कूलों में जाकर बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री एवं कुछ न कुछ खाद्य पदार्थ जरूर वितरण करते हैं। इसी क्रम में पप्पू तिवारी इस समय कुछ कार्यवश गाँव अपने गृह जनपद प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश गये तो अपने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पट्टी के बच्चों को किताब, कॉपी, पेन, पेंसिल, शैक्षणिक सामग्री व मिष्ठान का वितरण किया। उक्त अवसर पर प्राथमिक विद्यालय पट्टी प्रथम के प्रधानाध्यापक शिव पूजन पाण्डेय, अध्यापकगण, शक्ति सिंह, ऋषभ ओझा, कथा वाचक मनीष कृष्ण शास्त्री ‘आचार्य जी’ व अन्य क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी पप्पू उर्फ पंकज तिवारी की इस नेक कार्य के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की।
गौरतलब है कि समाज सेवी पंकज तिवारी ‘पप्पू’ भले ही वापी, गुजरात में रहते हैं, लेकिन उनका जुड़ाव अपने गृह जनपद से हमेशा रहता है। इसलिए हर वर्ष वे अपने द्वारा गोद लिए गए प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को शैक्षणिक सामग्री व मिठाईया वितरित करने आते रहते हैं और अपने जन्मदिन पर गाँव आकर वे स्कूली बच्चों के साथ ही अपना जन्मदिन भी मनाते हैं और उस समय भी बच्चों को किताब, कॉपी, पेन, पेंसिल, शैक्षणिक सामग्री व मिष्ठान का वितरण करते हैं।
उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेता पप्पू तिवारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने जुबली स्टार व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। इसके अलावा वे हमेशा समाज के लिए और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री उन्हें बहुत प्यार भी करती है और वे खुद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ भाईचारा रखते हुए हर किसी के दुःख-सुख शामिल होते हैं। जरूरतमंद लोगों की गुप्तदान करके मदद करने के लिए उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की जाती है।
जरूरतमंद लोगों की मदद करने में हमेशा आगे रहने वाले पंकज तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी ने कहा कि ‘किसी इंसान को बिना बताए उसकी सहायता करना और उस मदद से मिलने वाली खुशी को उसकी आंखों में महसूस करना ही सच्ची जनसेवा है। अपने लिये तो हर कोई जीता है। लेकिन जीवन जीने की सार्थकता तभी है, जब हम किसी जरूरतमंद के लिए कुछ करें। यह सब जो मैं कर पा रहा हूँ, यह सब भगवान की कृपा है। मैं कुछ भी नहीं हूँ, सब वही ईश्वर करवाते हैं।’
Add Comment