Entertainment News

Super Star Ritesh Pandey का कांवर गीत ‘Mera Bhola Hai Bhandari ’ ने मचाया धमाल

मेरा भोला है भंडारी | #Ritesh Pandey का भोजपुरी कांवर गीत | Bhojpuri Bolbam Song
मेरा भोला है भंडारी | #Ritesh Pandey का भोजपुरी कांवर गीत | Bhojpuri Bolbam Song

सुपर स्‍टार रितेश पांडेय का कांवर गीत ‘मेरा भोला है भंडारी’ ने मचाया धमाल

भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के चार्ट बस्‍टर सिंगर रितेश पांडेय का कांवर गीत ‘मेरा भोला है भंडारी’ रिलीज के साथ धमाल मचा रहा है। सावन की चौथी सोमवारी से पहले रितेश पांडेय का यह गाना आरवीएफ इंटरटेंमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इस गाने में रितेश पांडेय भी खूब झूमते नजर आये हैं। रितेश पांडेय ने इस गाने में अपनी आवाज भी दी है। लिरिक्‍स प्रभु विष्‍णुपुरी का और म्‍यूजिक छोटे राउत का है। पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं।

लिंक : https://youtu.be/at2kLYltLYw 

आपको बता दें कि इस सावन रितेश पांडेय का यह पहला कांवर गीत है, जो उनके फैंस के साथ – साथ शिवभक्‍तों को भी खूब पसंद आ रही है। इसको लेकर रितेश पांडेय ने बताया कि भोले भंडारी की की महिमा निराला है। नंदी की सवारी करने वाले मेरे आराध्‍य देव सबकी दुख हरते हैं और दुनिया में आये कोरोना से भी बाबा निजात दिलायेंगे। हमारी आस्‍था उनके लिए बेहद है। यही वजह है कि हमने एक बेहद शानदार गाना उनके लिए और उनके भक्‍तों के लिए गाया है। आपको यह गाना पसंद आ रहा है। यह बाबा का आशीर्वाद और आपका प्‍यार है। मेरी कामना है दोनों हमेशा मुझ पर बनी रहे।

रितेश ने बिहार के लोगों से कोरोना वायरस से बचने की भी अपील की और कहा कि आज हम घर में सुरक्षित रहे, तो आने वाले कई सावन हम बाबा की पूजा कर पायेंगे। इसलिए अपने घरों में रहें। मास्‍क लगाएं। हाथ साबुन से धायें और जब बहुत बोर हो जायें, तो मेरे गाने को सुनकर खुद को इंजॉय करें।