Entertainment News

WorldWide Records Bhojpuri का 15 Million Subscriber पूरे होने का Celebration

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी का 15 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे होने का सेलिब्रेशन
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी का 15 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे होने का सेलिब्रेशन

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी का 15 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे होने का सेलिब्रेशन

भोजपुरी सिनेमा में म्यूजिक इंडस्ट्री में बुलंदी का परचम लहरा रही म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के 15 मिलियन सब्स्क्राइबर पूरे हो गए हैं। जिसे लेकर कंपनी से जुड़ा हर कोई काफी ख़ुशी महसूस कर रहा है, साथ ही सभी सब्सक्राइबर में ख़ुशी की लहर है। भोजपुरी जगत के लिए ख़ुशी की बात है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ओनर रत्नाकर कुमार को चारों ओर से बधाईयां व शुभकामनाएं मिल रही हैं। विदित हो कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के द्वारा अभी तक जितनी भी फिल्मों के ऑडियो-वीडियो राइट्स लिए गए हैं, वे सभी फिल्में हिट तो कोई सुपरहिट रही हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2018 में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा निर्माण की गई सुपरस्टार खेसारी लाल यादव स्टारर भोजपुरी फिल्म संघर्ष भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक बदलाव की लहर लेकर आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। उस फिल्म ने रूठी हुई महिला दर्शकों को फिर से सिनेमाघरों में लाने का कार्य किया था। उसके बाद जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ स्टारर फिल्म लल्लू की लैला और पावर स्टार पवन सिंह स्टारर फिल्म पवन पुत्र के निर्माण के साथ ही साथ कंपनी के द्वारा बैक टू बैक कई नई फिल्मों का निर्माण किया गया है और फ़िल्मों का निर्माणकार्य निरंतर जारी है। इस वर्ष भोजपुरी फिल्म बंसी बिरजू, विजेता, नकली नवाब सहित कई फिल्में एक के बाद एक रिलीज की जाएगी। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल के 15 मिलियन सब्स्क्राइबर पूरे होने के इस उपलब्धि पर कंपनी के ओनर एवं फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने अपने सभी दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने अपनी पूरी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।