Entertainment News

सूरज दी रिवेंजर मैन शूटिंग समाप्ति के साथ ही पोस्ट प्रोडक्शन की ओर अग्रसर।

सूरज दी रिवेंजर मैन शूटिंग समाप्ति के साथ ही पोस्ट प्रोडक्शन की ओर अग्रसर।
सूरज दी रिवेंजर मैन शूटिंग समाप्ति के साथ ही पोस्ट प्रोडक्शन की ओर अग्रसर।

सूरज दी रिवेंजर मैन शूटिंग समाप्ति के साथ ही पोस्ट प्रोडक्शन की ओर अग्रसर

मुम्बई : जय माँ दुर्गा फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फ़िल्म सूरज दी रिवेंजर मैन की शूटिंग सम्पन्न हुई और बहुत जल्द पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा।फ़िल्म की शूटिंग बिहार और उत्तरप्रदेश के विभिन्न लोकेशन पर की गई।प्रथम शेड्यूल बिहार में और द्वितीय शेड्यूल यूपी में किया गया।अर्धांगिनी के बाद सूरज सम्राट की कई फिल्में बनी।जिनमें से सूरज दी रिवेंजर मैन भी एक हैं।जो एक-एक करके बहुत जल्द रिलीज भी की जाएगी।इस फ़िल्म में प्रमुख रूप से सूरज सम्राट,आकांक्षा दुबे,महिमा गुप्ता,बंटी पाल,देव सिंह,बालेश्वर सिंह,ब्रजेश त्रिपाठी,विनोद मिश्रा,श्रद्धा नवल,दिनेश पांडेय,राहुल श्रीवास्तव,धामा वर्मा,चांदनी,आशुतोष चौबे व अन्य ने अभिनय किया हैं।फ़िल्म पूर्ण रूप से मनोरंजक व पारिवारिक हैं।जो अनुभवी लोकप्रिय व चर्चित भोजपुरी अभिनेता अभिनेत्रियों के अभिनय से सजी एक उम्दा बेहतरीन फ़िल्म हैं।

फ़िल्म की शूटिंग समाप्ति के बाद जल्दी से जल्दी पोस्ट प्रोडक्शन पूर्ण कर रिलीज किये जाने की संभावना हैं।इस फ़िल्म के निर्माता दिनेश कुमार पांडेय, कार्यकारी निर्माता संजय कुमार एवं निर्देशक सूरज राजपूत हैं।जबकि,मशहूर संगीतकार अमन श्लोक ने इस फ़िल्म का संगीत तैयार किया हैं।जो एक जानें माने संगीतकार हैं और जिन्होंने काफी हिंदी भोजपुरी फिल्मों के लिए संगीत दिया हैं।इन फ़िल्म के फाइट मास्टर प्रदीप खड़का,डीओपी एम नागेंद्र,मीडिया पार्टनर पॉलीवुड सिनेमा व प्रचारक रामचंद्र यादव और कुमार युडी हैं।