BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH
स्वराज वर्मा की वेबसाइट लांच
ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है
कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं। इस बात को साबित कर दिखाया स्वराज वर्मा ने बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के रहने वाले स्वराज वर्मा ने हाल ही में टैलेंट हंट शो मिस्टर एंड मिस बॉलीवुड का खिताब
अपने नाम किया था । अब स्वराज वर्मा की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लूस्वराजवर्माडॉटइन भी सबके नजरें इनायत हो गयी है। स्वराज वर्मा के सपने यूं ही पूरे नही हुये , यह उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है।“मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू ज़िन्दगी का इम्तेहान होता है। डरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में, लड़ने वालो के कदमो में जहां होता है।”
स्वराज वर्मा की वेबसाइट को स्पीड टेक सोल्यूशन प्रा लिमिटेड ने बनायी है। स्वराज ने बताया कि कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री नितेश कुमार ने उन्हें फोन किया और जीत की बधाई दी और मेरी वेबसाइट बनाने की बात कही। मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि मुझे इस काबिल समझा गया। मैं खास तौर पर वेबसाइट डिजाइन करने वाले श्री हर्षवर्धन और मेरे लिये कंटेट तैयार करने वाले राज किशोर जी का आभार प्रकट करना चाहूंगा।
स्वराज वर्मा ने बताया कि वह टैबलेट मीडिया के चेयरमैन मानस कुमार का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिन्होंने बिहारी की पावन धरती पर इतने बड़े शो का आयोजन किया। मैं बिहार का नाम हमेशा रौशन करता रहूंगा।स्वराज ने बताया कि वह अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं जिन्होंने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया है। स्वराज अपने माता-पिता को देखते हुये भावुक हो गये और गुनगुनाते है “ जिंदगी हर कदम एक नयी जंग है जीत जायेंगे हम अगर आप संग हो , तुम साथ हो जब अपने दुनिया को दिखा देंगे , हम मौत को जीने का अंदाज सीखा देंगे ”
… [Trackback]
[…] Here you will find 10060 more Information to that Topic: bhojpurimedia.net/swaraj-verma-website-launch/ […]