News

पवन राजा के ट्रेलर की मची धूम

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH पवन राजा के ट्रेलर की मची धूम भोजपुरी फ़िल्म जगत के नये फ़िल्म निर्माण कंपनी हैप्पी फिल्म्स इण्टरटेन्मेंट के बैनर तले बनी बहुचर्चिच फिल्म”पवन राजा”का  ट्रेलर इन दिनों यूट्यूब धूम मचा रहा है। और इसके साथ ही फ़िल्म पंडितो का फ़िल्म को लेकर कौतूहल बन गया है।सबसे दिलचस्प बात तो यह […]
BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH

पवन राजा के ट्रेलर की मची धूम
भोजपुरी फ़िल्म जगत के नये फ़िल्म निर्माण कंपनी हैप्पी फिल्म्स इण्टरटेन्मेंट के बैनर तले बनी बहुचर्चिच फिल्म”पवन राजा”का  ट्रेलर इन दिनों यूट्यूब धूम मचा रहा है। और इसके साथ ही फ़िल्म पंडितो का फ़िल्म को लेकर कौतूहल बन गया है।सबसे दिलचस्प बात तो यह  है कि फ़िल्म का हिस्सा ना रहे भोजपुरी के बड़े बड़े स्टार्स ने फ़िल्म के संगीत व ट्रेलर  की जबदरस्त तारीफ की है।निर्माता धनंजय सिंह के अनुसार दिनेश लाल निरहुआ ,राकेश मिश्रा,प्रदीप पांडेय चिन्टू ,पाखी हेगड़े जैसे कलाकारों ने फ़िल्म के ट्रेलर देखकर फ़िल्म का उज्ज्वल भविष्य की भविष्यवाणी कर दी है
।हैप्पी फिल्म्स इंटरटेनमेंट   निर्मित व अरविंद चौबे निर्देशित इस फ़िल्म में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ,अक्षरा सिंह,मोनालिसा,बृजेश त्रिपाठी,आयज़ खान,आनद मोहन,प्रकाश जैस ,देव सिह ,धीरज सिह व सुशील सिह  मुख्य भूमिका है।फ़िल्म की कहानी अभिनेता पवन सिंह के जीवन से जुड़ी हुई है।जो कि एक दम रोचक भड़ी व दिलो को छू लेने वाली कहानी है।
फ़िल्म के लेखक वीरू ठाकुर ,संगीत अभिनाश झा घुंघरू,डीओपी देवेंद्र तिवारी ,कार्यकारी निर्माता रंजीत सिंह व प्रोडक्शन मैनेजर कमल यादव और प्रचारक सोनू निगम है।फ़िल्म का प्रदर्शन सम्पूर्ण भारत मे  छठ के शुभअवसर पर बड़ी भव्य तरीके के साथ किया जायेगा।