Entertainment News

तानसेन स्कूल ऑफ म्यूजिक के बच्चों ने मचाई धूम

तानसेन स्कूल ऑफ म्यूजिक के बच्चों ने मचाई धूम

पटना: तानसेन स्कूल ऑफ म्यूजिक के द्वारा रविवार को पाटलिपुत्रा शाखा में तानसेन महफिल सीजन-8 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। सिंगिंग, cडांसिंग और म्यूजिक में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी ।बच्चों की बेहतरीन परफॉरमेंस ने सबका मन मोह लिया। आरोही रॉय ,अपराजिता अखौरी, सुहासिनी दास, साधना, पावनी आनंद, शिवानी, राधिका राज, श्रीसंत, कात्यानी, विदिशा और भूमि ने अपने प्रस्तुति से कार्यक्रम में सबों को खूब झुमाया ।

 

इस अवसर पर उपस्थित तानसेन स्कूल ऑफ म्यूजिक की छात्रा आरोही रॉय ने कहा की हमने काफी कम समय मे यहाँ से बहुत कुछ हांसिल किया। हमे यहाँ काफी कुछ सीखने को भी मिलता है । इसके साथ हीं यहां के बच्चे कई चैनलों में बाल कलाकार के रूप में काम भी कर रहे हैं।
कार्यक्रम में आए अभिभावक भी अपने बच्चों से काफी संतुष्ट दिखें। उनका कहना था कि तानसेन ने बिहारी टैलेंट को एक नया मुकाम दिया है। इसके लिए समस्त बिहारवासी तानसेन का आभारी है। बच्चों को नई मुकाम पर पहुंचाने में तानसेन स्कूल ऑफ म्यूजिक ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई हैं।