Entertainment News

मुरली लालवानी द्वारा निर्देशित फिल्म “ये हैं स्वर्ग हमारा” का ट्रेलर आर्या डिजिटल पर किया गया रिलीज

मुरली लालवानी द्वारा निर्देशित फिल्म "ये हैं स्वर्ग हमारा" का ट्रेलर आर्या डिजिटल पर किया गया रिलीज
मुरली लालवानी द्वारा निर्देशित फिल्म "ये हैं स्वर्ग हमारा" का ट्रेलर आर्या डिजिटल पर किया गया रिलीज

मुरली लालवानी द्वारा निर्देशित फिल्म “ये हैं स्वर्ग हमारा” का ट्रेलर आर्या डिजिटल पर किया गया रिलीज

मुंबई : निर्माता व लेखक – निर्देशक मुरली लालवानी की भोजपुरी फिल्म “ये हैं स्वर्ग हमारा” का ट्रेलर आर्या डिजिटल पर रिलीज किया गया।कहानी पारिवारिक और मनोरंजक पृष्ठभूमि पर आधारित हैं।जिसमें भोजपुरी फिल्म जगत के दिग्गज और अनुभवी कलाकारों ने अभिनय किया हैं।मुरली लालवानी ने बताया कि यह एक बेहद ही साफ सुथरी और मनोरंजन से भरपूर महान पारिवारिक फिल्म हैं।जिसमें फैमिली ड्रामा ,रोमांस देखने को मिलेगा।फिल्म को देखकर दर्शक स्वयं को महसूस करेंगे।उन्हें लगेगा जैसे यह उनकी ही कहानी हैं। ट्रेलर रिलीज के साथ ही बहुत जल्द फिल्म भी बिहार व अन्य शहरों में रिलीज की जायेगी।

इस फिल्म में कुणाल सिंह ,रूपा मिश्रा ,विमल पांडेय ,राज यादव, सौरभ शर्मा, उमेश सिंह, रिद्धिमा सिंह, अंकिता, राजा भोजपुरिया, लक्की ,नवनीत ,जय यादव एवं अर्जुन सिंह सहित अन्य ने अभिनय किया हैं।वहीं छायांकन विकास पांडेय, संगीत व गीत राजा भोजपुरीया, एडिटर राकेश महतो, फाइट मास्टर आर.के श्री, नृत्य निर्देशन कुमार प्रीतम व ज्ञान सिंह, आर्ट इमरान, प्रोडक्शन लक्की पाटिल व सुमन गुप्ता हैं।