तो क्या अभिनेत्री रानी चटर्जी करने जा रही हैं राजनीति में एंट्री ?
भोजपुरिया क्वीन रानी चटर्जी क्या अब मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेशलाल यादव निरहुआ के बाद राजनीति में इंट्री करने वाली हैं? ये सवाल उनकी वायरल तस्वीर को लेकर उठने लगा है, जिसमें वे एक महिला नेत्री के लुक में फूल मालों के साथ नजर आ रही हैं।
इस पर लोगों ने ये कयास लगाना शुरू कर दिया है कि शायद रानी चटर्जी भी अब एक्टिव पॉलिटिक्स में इंट्री करने वाली हैं। वैसे इसमें कितनी सच्चाई है, जब हमने यह जानने की कोशिश की तो पता चला कि रानी का फिलहाल राजनीति में आने का कोई इराद नहीं है। लेकिन जो तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, वो उनकी आने वाली फिल्म ‘छोटकी ठकुराईन’ की है।
‘छोटकी ठकुराईन’ की शूटिंग इन दिनों बिहार के सासाराम जिले में जोर – शोर से चल रही है। इसको लेकर वे बेहद एक्साइटेड भी हैं। मगर पूरे देश समेत बिहार में भी एलेक्शन का माहौल है, इसलिए रानी ने यह तस्वीर जारी कर लोकतंत्र के महापर्व के दौरान अपने फैंस से वोट डालने की अपील की। साथ ही उन्होंने फिल्म के एक्सपीरीयंस को भी शेयर किया।
रानी ने कहा कि मैंने खुद को भोजपुरी सिनेमा उद्योग में भाग्यशाली पाया, क्योंकि सभी निर्माता लेखकों और इस उद्योग के निर्देशकों ने हमेशा मुझ पर विश्वास किया है। साथ ही मुझे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए यादगार चरित्र दिया है।
रानी ने कहा कि मेरे पास ‘छोटकी ठकुराईन’ नाम की एक और फिल्म है और मैं काफी खुश हूं। मुझे पूरा यकीन है कि इस फिल्म में जो मेरा किरदार है, वह अब तक सर्वश्रेष्ठ होगा। साथ ही उन्होंने देश में चल रहे चुनाव के लिए कहा कि सभी अपना वोट जरूर करें और अपना प्यार हमें दें।
Wow, wonderful blog layout! How long have you been running a
blog for? you made blogging look easy. The overall glance of
your site is wonderful, as well as the content! You
can see similar here dobry sklep
… [Trackback]
[…] Find More here on that Topic: bhojpurimedia.net/to-kya-abhinetri-rani-chatterjee-karne-ja-rhi-hai-raajneeti-md-entry/ […]
… [Trackback]
[…] There you will find 32899 more Info to that Topic: bhojpurimedia.net/to-kya-abhinetri-rani-chatterjee-karne-ja-rhi-hai-raajneeti-md-entry/ […]