Trailer Out : दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों पर से पर्दा उठाती है फिल्म ‘सीता और गीता’
‘बेटिया एक नहीं, दो – दो घर की किस्मत होती है। और उसी बेटी पर जब अत्याचार हो जाये, तो समझो उस घर का विनाश निश्चित है।‘ काजल यादव की फिल्म ‘सीता और गीता’ का ट्रेलर कुछ यही कहती नजर आ रही है। वैसे भी इन दिनों सच्ची घटनाओं पर फिल्म बनने का दौर चल रहा है। ऐसे में कृष्णा दीप इंटरटेंमेंट व मेहूल मूरत इंटरटेंमेंट मिलकर फिल्म ‘सीता और गीता’ को दर्शकों के बीच लेकर आए हैं।
यह दो बहनों की कहानी पर बेस्ड है, जिसमें एक खूबसूरत होती है और एक कम खूबसूरत। कम खूबसूरत बहन की शादी एक दहेज लोभी के घर हो जाती है, जहां उसे दहेज की आग में जलना पड़ता है। इस फिल्म में समाज की कुठांवादी सोच से पर्दा उठता है। फिल्म में काजल यादव डबल किरदार यानी सीता और गीता के किरदार में नजर आयीं हैं, जबकि अरविंद अकेला कल्लू इस फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में दिख रहे हैं।
यह फिल्म बिहार और देश के उन समाज के हकीकत को बेनकाब करती है, जो शराफत का चोला ओढ़ कर बेटियों के साथ अन्याय करते हैं। फिल्म की निर्माता माया यादव ने इस फिल्म में मनोरंजन के जरिये अपने संदेश को बखूबी कहती नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि यह फिल्म इसी साल मार्च से सिनेमाघरों में होगी।
फिल्म ‘सीता और गीता’ की निर्माता माया यादव और मूरत यादव व निर्देशक सुशील कुमार उपाध्याय हैं। फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू और काजल यादव के साथ माया यादव, रोहित सिंह, मनोज टाइगर, रंजीत सिंह, अनिता सहगल, रश्मि शर्मा, शलील सुधाकर, शालिनी द्विवेद्वी, नागेश मिश्रा, शंभू पांडेय और ऋषि यादव मुख्य भूमिका में हैं। संगीत धनंजय मिश्रा का और गीत प्यारेलाल यादव व आजाद सिंह का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी वेंकट महेश हैं।
Add Comment